Sidhi News:थाना सेमरिया पुलिस की तत्परता से चोरी का मामला सुलझा,आरोपी गिरफ्तार, चोरी गया माल बरामद, भेजा गया जेल
सीधी
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में तथा उपनिरीक्षक श्री केदार परौहा, थाना प्रभारी सेमरिया के नेतृत्व में थाना सेमरिया पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया गया।
दिनांक 21/06/25 को फरियादी पंकज तिवारी पिता श्यामलाल तिवारी उम्र 36 वर्ष निवासी मन्कीसर द्वारा थाना सेमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि अज्ञात चोर उसकी किराना दुकान में सेंधमारी कर नगदी एवं सामान चोरी कर ले गया है। प्रकरण में थाना सेमरिया में धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही राजबहादुर रजक उर्फ कल्लू पिता वंशबहादुर रजक उम्र 30 वर्ष निवासी देवखुरी को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गई। पूछताछ में संदेही ने चोरी करना स्वीकार किया, जिसकी निशानदेही पर चोरी गया सामान बरामद किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक केदार परौहा के साथ-साथ एएसआई टी.डी. रावत, प्रधान आरक्षक 312 मनमोहन, प्रधान आरक्षक पंकज एवं आरक्षक रविंद्र की सराहनीय भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ