मड़वास तहसील में अधिवक्ता बैठक शेड का हुआ भूमिपूजन
रवि शुक्ला,मझौली :- मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तहसील कार्यालय परिसर मड़वास में जनपद पंचायत स्तर से 15 वां वित्त अनटाइड फंड जिसकी अनुमानित लागत 6.88 लाख रुपए स्वीकृत अधिवक्ता बैठक शेड का भूमिपूजन समारोह सोमवार को जनपद अध्यक्ष मझौली सुनैना सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं गेंदा बाई सिंह जनपद सदस्य वार्ड नंबर 9 की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुषमा रावत तहसीलदार मड़वास, सुधीन्द्र शुक्ला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष, रमेश कुशवाहा जनपद उपाध्यक्ष, हाकिम सिंह निर्माण समिति अध्यक्ष, एड.महेन्द्र सिंह गौतम, कमलेश्वर तिवारी, वीरेन्द्र सिंह, अजय सिंह, प्रवीण उपाध्याय, अंशुमान तिवारी, तत्सत् मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, अजय सिंह, विनोद जायसवाल रहे। उक्त आयोजन की शुरुआत गौरी पुत्र गणेश की पूजा अर्चना कर अधिवक्ता बैठक शेड का भूमि-पूजन किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का पुष्पहार और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एवं कई वक्ताओं द्वारा आम जनमानस को संबोधित करते हुए अधिवक्ता बैठक शेड निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाए जाने पर जनपद पंचायत मझौली की अध्यक्ष सुनैना सिंह का आभार जताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आनन्द सिंह शेरगांव ने मड़वास एवं मझौली में तहसील कार्यालय परिसर में अधिवक्ताओं एवं किसानों को बैठक व्यवस्था हेतु 2 लाख रुपए देने की घोषणा मंच के माध्यम से की गई है। जिस पर अधिवक्ता संघ द्वारा सामूहिक रूप से आभार प्रकट किया गया। इस दौरान उपयंत्री बृजेन्द्र कोरी, जनपद सदस्य अतुल सिंह गहरवार, सुनील सिंह, सरपंच रामभजन जायसवाल, संतोष तिवारी, संजय सिंह, एड. अरबिंद तिवारी, अमरनाथ तिवारी, अश्वनी मिश्रा, सचिव गोपाल कोरी, चन्द्रकांत पाण्डेय,नन्हे तिवारी, डीके सिंह, सनी सिंह, शैलेन्द्र गुप्ता, सतेन्द्र सिंह, राकेश गुप्ता, लालमणि विश्वकर्मा, देवी दीन विश्वकर्मा सहित सैकड़ों किसान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ