फेसबुक में ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी , अखंड ब्राह्मण संगठन ने मझौली थाना प्रभारी को कारवाई करने सौंपा ज्ञापन
मझौली
अभी हाल ही में उत्तरप्रदेश के इटावा में यादव कथावाचकों के साथ अभद्रता मारपीट के मामले पर चार आरोपी जेल जा चुके हैं. वहीं कथावाचक कांड के बाद बवाल करने वाले कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी राजनीति चमका रहे है, लेकिन इसी विवाद को लेकर सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डांगा के निवासी आशीष रैना(साकेत) ने अपने फेसबुक आईडी में ब्राह्मण समाज की महिला को लेकर अभद्र टिप्पणी पोस्ट किया जिसको लेकर अखंड ब्राह्मण सेवा समिति द्वारा मझौली थाना में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें लिखा गया की आशीष रैना (साकेत) निवासी ग्राम डांगा थाना मझौली के द्वारा दिनांक 26/6/2025 को फेसबुक में ब्राह्मण समाज के खिलाफ अमर्यादित अभद्र एवम सभी ब्राह्मण समाज को भड़काने वाली पोस्ट किया है इसके द्वारा आए दिन अभद्र टिप्पणी की जाती है, जिससे सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज स्वाभिमान एवम अस्मिता को ठेस पहुंचती है, ज्ञापन में मझौली थाना प्रभारी को ज्ञापन देते हुए कहा की आशीष रैना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है वहीं अगर कार्यवाही नहीं होती तो सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
संगठन के एक पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डांगा का निवासी आशीष रैना साकेत सोशल मीडिया के फेसबुक के माध्यम से जिसकी फेसबुक आईडी आशीष रैना नाम का व्यक्ति फेसबुक में संपूर्ण ब्राह्मण समाज को सरेआम अभद्र टिप्पणी किया करता है जिसकी रिपोर्ट अखंड ब्राह्मण सेवा समिति के द्वारा 30 से 35 सदस्यों के द्वारा मझौली थाने में कल 28 जून को शिकायत की गई है एवं उसके ऊपर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही होनी चाहिए अगर उसके ऊपर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो संपूर्ण अखंड ब्राह्मण समाज आंदोलन करेगा।
ब्राह्मण समाज में आक्रोश
जब से फेसबुक आईडी में आशीष रैना द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई है उसी दिन से ब्राह्मण समाज में आक्रोश है सोशल मीडिया में लोग तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं,लोगों का कहना है इस तरह की अभद्र टिप्पणी करने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि इस तरह का कृत्य पुनः न दोहराया न जाए। वहीं मझौली थाना प्रभारी ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
विरोध होता देख पोस्ट को हटाया,मांगी माफी
आशीष रैना पहले ब्राह्मण महिला के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जब मामला तूल पकड़ने लगा तो पोस्ट को हटा दिया इसके बाद एक दूसरे पोस्ट में माफी मांगने लगा उसने दूसरे पोस्ट में लिखा की हमारी मोबाइल दूसरे के पास थी किसी अन्य व्यक्ति द्वारा ऐसा किया है हम सभी से छमा मांगते हैं। मामला जो कुछ भी हो यह तो जांच का विषय है,लेकिन इस तरह की अभद्र टिप्पणी अशोभनीय है एल,जिसका समाज में बुरा असर पड़ता है। इससे हम सबको बचना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ