मड़वास तहसील परिसर बना मिनी तालाब ,आने जाने वाले लोग हो रहे परेशान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मड़वास तहसील परिसर बना मिनी तालाब ,आने जाने वाले लोग हो रहे परेशान



मड़वास तहसील परिसर बना मिनी तालाब ,आने जाने वाले लोग हो रहे परेशान


रवि शुक्ला,मझौली 

बारिश का दौर जारी है हालांकि अभी मड़वास क्षेत्र में भारी बारिश नहीं हुई इसके बावजूद सीधी जिले के मझौली उपखंड अंतर्गत नवीन मड़वास तहसील परिसर तालाब बना हुआ है। पानी निकासी का इंतजाम नहीं होने से यह स्थिति बनी हुई है जहां भरे हुए पानी के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं तहसील परिसर में पटवारियों का सरकारी आवास भी है जहां उनको भी मच्छरों के चलते भारी समस्या का भी सामना करना पड़ता होगा। हल्की बारिश के चलते ही तहसील परिसर मिनी तालाब बना हुआ है जिससे यहां आने जाने वाले किसानों तथा वकीलों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, यही नहीं नए तहसील परिसर में भी पानी भरा हुआ है, यदि समय रहते जल निकासी की व्यवस्था नहीं हुई तो समस्या और गंभीर हो सकती है। वकील अमरनाथ तिवारी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि तहसील परिसर में पानी भरने से आने वाले किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा,साथ हम लोग भी परेशान हो रहे हैं,अगर यहां एकाध गाड़ी मुरूम डाल दिया जाए तो समस्या से निजात मिल सकती है।

वाहन पार्किंग में भी असुविधा

तहसील परिसर में पानी भरने के चलते वाहन से आने वाले किसनों को वाहन पार्किंग में भी असुविधा हो रही है आने वाले किसनों को भी असुविधा हो रही है 
अब सवाल यह उठ रहा है कि परिसर में भरे पानी का जिम्मेवार कौन है,क्या तहसीलदार को भरा पानी दिखता नहीं या नजर अंदाज कर रही हैं।

नवीन भवन परिसर में भी भर रहा पानी

अभी हाल ही में 2 मई को मड़वास तहसील का नवीन भवन का उद्घाटन भी किया गया, जहां ठेकदार द्वारा भी पानी निकासी के लिए व्यवस्था नहीं की गई,जहां नवीन भवन के मुख्य द्वार में जलभराव की स्थिति बन रही है,यहां भी पानी नहीं निकल रहा है जिसके जिम्मेदार ठेकेदार और विभागीय अधिकारी इसके जिम्मेदार हैं।
अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदारों द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी या वही स्थित बनी रहेगी।
पुराने भवन के सामने रास्ते में खड़े वाहन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ