समय से दफ्तर नहीं पहुंच रहे अधिकारी कर्मचारी : कुछ विभागों की कुर्सियां खाली तो कुछ में लटके मिले ताले
खाली कुर्सियां चला रहीं मझौली जनपद कार्यालय,अधिकांश कमरों में लटके रहते हैं ताले
रवि शुक्ला,मझौली
प्रदेश सरकार ने सरकारी दफ्तरों के अधिकारी कर्मचारियों पर लगाम कसने के लिए नया फरमान कुछ महीने पहले जारी कर दिए है। जिसमें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके अधिकारी कर्मचारियों की आदत में सुधार नहीं हो पा रहा है। सरकार के मंसा में पानी फेर रहे हैं। आज गुरुवार 1 जुलाई, 3 जुलाई और 4 जुलाई को मझौली उपखंड अंतर्गत जल संसाधन विभाग,जनपद कार्यालय , कृषि विभाग और पीएचई विभाग का जायजा लिया गया जहां ज्यादातर अधिकारी कर्मचारी दफ्तर से नदारद मिले।
जनपद कार्यालय में कुर्सियां मिली खाली,कुछ में लटक रहे थे ताले
मझौली जनपद कार्यालय का जायजा 1 जुलाई शाम 4 बजकर 54 मिनिट में और 4 जुलाई को सुबह 11 बजकर 30 मिनिट में लिया गया जहां जनपद सीईओ का के चैंबर में ताले लटके हुए थे हालांकि जनपद पंचायत सीईओ को कुसमी का भी प्रभार मिला हुआ है, हो सकता है इसलिए न मझौली न पहुंचे हो,
वहीं जनपद कार्यालय में कई चैंबरों का जायजा लिया गया जहां पीएम आवास के ब्लॉक सन्यवक श्रीनिवास साकेत और डाटा एंट्री ऑपरेटर उमेश कुमार मौर्य की कुर्सी खाली मिली, ताला खुला रहा, कर्मचारी कहां थे यह तो यही लोग जानेंगे।
वहीं 1 जुलाई को 4 बजकर 25 मिनिट 4 जुलाई सुबह 11 बजकर 29 मिनिट में जनपद के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अशोक माथुर सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप मांडले के चैंबर में ताला लटक रहा था हालांकि दोनो की कुर्सी एक ही कमरे में हैं। वहीं प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी के चैंबर में 4 अधिकारी बैठते हैं जहां खंड पंचायत अधिकारी रोशन लाल गुप्ता को छोड़ सभी कर्मचारियों की कुर्सियां खाली मिली।
कृषि विभाग का हाल
कृषि विभाग में 4 जुलाई को 4 बजकर 33 मिनिट में जायजा लेने पहुंचे जहां कृषि विभाग के कुछ अधिकारी अपने काम में तो व्यस्त थे वहीं कृषि विभाग में बने बीटीएम आत्मा कार्यालय में ताला लटक रहा था।
जल संसाधन विभाग चौकीदार के भरोसे
आज शाम 4 बजकर 10 मिनिट में जल संसाधन विभाग पहुंचे जहां एक चौकीदार मिले और साहब की कुर्सी खाली मिली,चौकीदार से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि कभी कभी आते हैं सीधी में रहते हैं सभी कर्मचारियों का ट्रांसफर जो गया है एक अधिकारी हैं आज नहीं आए थे कल आए थे तो उधर से घूम कर निकल गए। जब अधिकारी का नाम पूछा गया तो बोले की हमें जानकारी नहीं है अभी नए आए हुए हैं।
PHE विभाग में मिले सिर्फ बाबू
शाम 4 बजकर 15 मिनिट में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में जायजा लिया गया जहां एसडीओ के चैंबर में ताला लगा हुआ था ,विभाग के बाबू अपनी कुर्सी पर बैठ काम करते नजर आए। कुछ अधिकारी तो जिले में डेरा डाले हुए हैं,मामला जो कुछ भी हो यह तो जांच का विषय है लेकिन इस तरह का रवैया अधिकारियों कर्मचारियों का सही नहीं है।
0 टिप्पणियाँ