खाम्ह - गिजवार - टिकरी मार्ग में बन रही सड़क पर आने लगी दरारें,विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार की मनमानी चरम पर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खाम्ह - गिजवार - टिकरी मार्ग में बन रही सड़क पर आने लगी दरारें,विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार की मनमानी चरम पर


खाम्ह - गिजवार - टिकरी मार्ग में बन रही सड़क पर आने लगी दरारें,विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदार की मनमानी चरम पर


रवि शुक्ला,मझौली

करोड़ों रुपए की लागत से बन रही खाम्ह - गिजवार - टिकरी रोड में अभी से दरारें आने लगी हैं जबकि अभी रोड का कार्य पूरा ही नहीं हुआ पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य की लागत लगभग 53 करोड़ रुपए है जिसके गुणवत्ता पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं
आपको बता दें कि इस चर्चित सड़क का निर्माण कार्य जिसकी लंबाई 26.8 किलोमीटर है जब से शुरू हुई तब से संविदाकार द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है,ऐसा प्रतीत होता है की जिम्मेदार अधिकारियों की मॉनिटरिंग के अभाव में ठेकेदार लापरवाही बरत रहे हैं। या फिर अधिकारी ठेकेदार की मिलीभगत के चलते सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती जा रही है जिसके चलते निर्माण के दौरान सड़क में दरारें आने लगी हैं।

ग्रामीणों में आक्रोश


 ग्रामीणों ने ठेकेदार के प्रति आक्रोश जताते हुए बताया कि करोड़ों रुपए की लागत से बन रही सड़क में जगह-जगह दरारें आने लगी हैं। ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य किया जा रहा है जबकि अभी तो सड़क का निर्माण कार्य पूरा भी नही हुआ हैं।

इनका कहना है

20 वर्षों से लगातार सड़क की मांग की जा रही थी अब शुरू हुई अभी से रोड फटने लगी कार्य पूर्ण होने से पहले यह हाल है तो बाद में क्या होगा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है ठेकेदार गुणवत्ता पूर्ण रोड का निर्माण करें यहां अधिकारी कर्मचारी भी रहते हैं इसके बावजूद भी यह हाल है।


राजकुमार जायसवाल
निवासी गिजवार


हम लोगों की शासन प्रशाशन से मांग है कि सड़क का निर्माण कार्य ढंग से हो ताकि कुछ सालों तक चले कई जगह सड़क फटी हुई है फटते समय आवाज भी आई थी घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है,जो अधिकारी यहां रहते हैं कई बार बोला गया लेकिन कोई नहीं सुनता।

त्रिवेणी प्रसाद साहू
गिजवार


 गिजवार में सड़क बन रही जहां न तो सरिया डाला गया और न ही सही तरीके से सीमेंट गिट्टी का उपयोग किया जाता कई बार इंजीनियर ठेकेदार से बोले लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है जो भी काम ढंग से हो।


स्थानीय निवासी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ