पापा ने बिटिया को मार डाला: गोलियों से पिता ने अपनी ही बेटी टेनिस खिलाड़ी को उतारा मौत के घाट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पापा ने बिटिया को मार डाला: गोलियों से पिता ने अपनी ही बेटी टेनिस खिलाड़ी को उतारा मौत के घाट


पापा ने बिटिया को मार डाला: गोलियों से पिता ने अपनी ही बेटी टेनिस खिलाड़ी को उतारा मौत के घाट 


दिल्ली
एक बेटी का सपना पिता का गुस्सा और फिर गोलियां रिश्ते का कत्ल,
गुरुग्राम के सेक्टर 57 में उस दिन घर में जन्म दिन की खुशियां थी। राधिका सुबह से मां के लिए खास तैयारियों में जुटी थी.लेकिन दोपहर में माहौल तब मातम में बदल गया जब पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी बेटी राधिका के पीठ में चार गोलियां उतार दीं. मृतक 25 वर्षीय राधिका यादव स्टेट लेवल की टेनिस चैंपियन थीं. चोंट के कारण प्रो टेनिस से ब्रेक लिया और सेक्टर 57 में अकादमी खोलकर बच्चों को ट्रेनिंग देने लगी सोशल मीडिया में भी भी वह एक उभरती इन्फ्लूएंसर बन रही थी लेकिन पिता दीपक यादव को राधिका का यह सफर धीरे धीरे खलने लगा,10 जुलाई की सुबह करीब 10:30 बजे अपने घर में राधिका यादव नाश्ता बना रही थी मां बीमार थीं और कमरे में आराम कर रही थी तभी पिता दीपक यादव ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका पर एक के बाद एक 4 गोलियां दनादन चला दी बेटी वहीं पर गिर पड़ी गोली की आवाज सुनकर ऊपर से दीपक का भाई और बेटा दौड़े तो राधिका खून से लथपथ पड़ी थी और रिवॉल्वर टेबल पर रखी थी जिसमें सिर्फ एक कारतूस बचा था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो परिवार ने दावा किया कि राधिका ने खुद को गोली मारी है,लेकिन घटना स्थल की जांच रिवॉल्वर रखने की पोजिशन और घावों की दिशा देखकर पुलिस को शक हुआ सख्ती से पूछताछ हुई दीपक यादव टूट गया और कबूल कर लिया कि उसने ही बेटी की हत्या की है, कातिल पिता को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया भाई की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज हुआ है वारदात में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर पुलिस ने जब्त कर ली है अब पुलिस रिवॉल्वर के लाइसेंस, राधिका की सोशल मीडिया एक्टिविटी और टेनिस अकादमी से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है.


क्या था कत्ल का असली कारण

मीडिया रिपोर्ट की माने तो गुरुग्राम की शुरुआती जांच में पिता दीपक यादव का कबूलनामा चौंकाने वाला है उसने साफ कहा कि बेटी राधिका की टेनिस अकादमी और उसकी सोशल मीडिया एक्टिविटी उसे मंजूर नहीं था. कई बार अकादमी बंद करने को कहा, यह सब उसे घर की मर्यादा के खिलाफ के लगता था, लेकिन राधिका नहीं मानी, दीपक का कहना है कि लोग ताना देते थे कि वह बेटी की कमाई पर जी रहा है।


सामने आई कोच के साथ व्हाट्सएप चैट


शुरुआती जांच में चैट में राधिका का चैट सामने आया है वह अपने कोच से कहती है इधर काफी पाबंदियां हैं, मैं जिंदगी एंजॉय करना चाहती हूं, अपने कोच के साथ बातचीत में उन्होंने अपने परिवार से दूर जाने की इच्छा जताई थी क्योंकि वह जी दी का लुत्फ उठाना चाहती थीं।

पड़ोस में पसरा सन्नाटा

जो पिता अपनी बेटी को टेनिस कोर्ट तक छोड़ने जाता था वहीं पिता उसका कातिल निकला इस हकीकत पर मोहल्ला अब भी यकीन नहीं कर पा रहा दीपक और राधिका की अच्छी बॉन्डिग मानी जाती थी लेकिन हाल के महीनों में अकादमी के खर्च और सोशल मीडिया को लेकर तनाव बढ़ा, इस घटना से पड़ोस में सन्नाटा पसरा हुआ है।


पुलिस ने किया खुलासा, आरोपियों की भूमिका

पुलिस ने घटना स्थल से रिवॉल्वर, खून के नमूने और स्वैब जब्त किए और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया. पूछताछ में दीपक यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. हालांकि, उसकी पत्नी मंजू यादव ने बयान देने से मना कर दिया और कहा कि वह बीमार थी और उसे कुछ पता नहीं चला कि यह सब कैसे हुआ. उन्होंने सिर्फ मौखिक रूप से बताया कि उन्हें नहीं पता क्यों उनके पति ने बेटी को गोली मारी, जबकि उसका चरित्र ठीक था.

पहले गुमराह करने की कोशिश

शुरुआत में परिवार वालों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और यह कहा कि राधिका ने खुद को गोली मारी है. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और घटनास्थल के भौतिक साक्ष्य जुटाए, तो दीपक यादव टूट गया और पूरी वारदात का सच उगल दिया. आरोपी दीपक ने बताया कि घटना के वक्त घर में वह, राधिका और उसकी पत्नी मंजू मौजूद थे, जबकि बेटा जो कि प्रोपर्टी डीलर है, अपने ऑफिस गया हुआ था. पुलिस ने दीपक यादव के खिलाफ हत्या की धारा 103(1) BNS और आर्म्स एक्ट की धारा 27(3), 54-1959 के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी हिरासत में है और राधिका की मौत की जांच जारी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ