राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण परख में सीधी जिला देश में 5 वें स्थान व मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर
कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में प्राप्त हुई उपलब्धि
सीधी
नेशनल अचीवमेंट सर्वे जिसे अब राष्ट्रीय शैक्षिक सर्वेक्षण परख के नाम से जाना जाता है यह एक राष्ट्रव्यापी स्कूल शिक्षा सर्वेक्षण है जिसमें छात्रों के शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन करने के लिये राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी और शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 4 दिसम्बर 2024 को कक्षा 03, कक्षा 06 और कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों के लिये पूरे देश में एक साथ आयोजित किया गया। इस सर्वेक्षण में छात्रों के सीखने का स्तर और शिक्षा नीति, योजनाओं का क्रियान्वयन को दिशा देना उद्देश्य है। इस सर्वेक्षण में सीधी जिले के शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय और नवोदय विद्यालय सहित 92 स्कूलों के 2373 विद्यार्थियों के साथ 311 शिक्षक शामिल हुये।
परख सर्वेक्षण का परिणाम
------
परख सर्वेक्षण में कक्षा 3 में सभी मानकों में 85 अंक प्राप्त हुये और प्रदेश में प्रथम स्थान पर सीधी रहा जबकि पूरे देश में कक्षा तीन में सीधी 7वें स्थान पर रहा। कक्षा 6वीं में सभी मानकों में 76 अंक प्राप्त हुये और प्रदेश में प्रथम स्थान पर सीधी रहा जबकि पूरे देश में कक्षा 6वी में 5वें स्थान पर रहा। कक्षा 9वीं में सभी मानकों में प्रदेश में सीधी प्रथम स्थान पर और देश में 24वें स्थान पर रहा। कई मानकों में सीधी जिला तीनों कक्षा में राष्ट्रीय औसत से ऊपर रहा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन एवं श्री अंशुमन राज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।
इस उपलब्धि पर कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीधी जिले की स्कूल शिक्षा विभाग की यह उपलब्धि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की मेहनत का प्रतिफल है। स्कूल शिक्षा विभाग को इस उपलब्धि के लिये बधाई एवं शुभकामनायें।

0 टिप्पणियाँ