सड़कों पर खुले में छोड़े गए गोवंश पर प्रशासन की सख्त कार्यवाही,खुले में छोड़ने वालों पर लगा जुर्माना
गुना।
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक दुबे के मार्गदर्शन में जिले में सड़कों पर खुले में छोड़े गए गोवंश के विरुद्ध सतत कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में म्याना पंचायत के हरेंद्र ओझा, ऊमरी पंचायत के रविंद्र, भदौरा ग्राम पंचायत के महेश कुशवाहा तथा गोरापाल द्वारा अपने गोवंश को खुले में छोड़ने पर प्रत्येक पर 500 का अर्थदंड लगाया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया सार्वजनिक स्थानों एवं मुख्य मार्गों पर पशुओं को खुले में छोड़ना यातायात व्यवस्था में गंभीर बाधा उत्पन्न करता है तथा सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को बढ़ाता है।
जिले प्रशासन द्वारा समस्त पशुपालकों एवं नागरिकों से अनुरोध है अपने गोवंश को सड़कों अथवा सार्वजनिक स्थलों पर खुले में न छोड़ें। सड़कों पर पशुओं के घूमने या अचानक सड़क पर आने से दुर्घटनाओं की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है, जिससे न केवल मानव जीवन बल्कि पशुओं की जान को भी क्षति पहुँच सकती है।
सभी पशुपालक अपने गोवंश को सुरक्षित एवं निर्धारित स्थान पर ही रखकर इस अभियान में अपनी सहभागिता दें। नियमों को न मानने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ