अमहिया में उल्टी-दस्त से 2 लोगों की मौत, शिकायत पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
मझौली
जिले के तहसील मड़वास अंतर्गत ग्राम अमहिया में ग्रामीणों द्वारा उल्टी और दस्त की समस्या की शिकायत मिलने पर सीबीएमओ डॉक्टर संदीप शुक्ला के निर्देश पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि अमहिया के यादव परिवार में उल्टी दस्त से चार दिन के अंदर दो लोगों की मौत हो गई जिसमें जगजाहिर यादव उम्र 65 पत्नी सोनवती यादव उम्र 62 है मृतकों के घर की दो बच्चियां सीधी जिला अस्पताल में भर्ती है,एक महिला प्रेमवाई यादव 35 वर्ष का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वास में उपचार किया जा रहा है,
स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर राकेश तिवारी,लैब टेक्नीशियन अनिल गौतम, सेक्टर सुपरवाइजर आर पी पांडेय,छोटेलाल सिंह, एमपी डब्ल्यू आरती गुप्ता सहित अन्य कर्मचारियों ने प्रभावित व्यक्तियों का शिविर लगाकर परीक्षण किया और आवश्यक चिकित्सीय उपचार प्रदान किया शिविर में 53 मरीजों का पंजीयन हुआ व 30 मरीजों का मलेरिया बुखार की जांच की गई जांच में एक भी उल्टी दस्त और बुखार के मरीज नहीं मिले, शिविर में साधारण सर्दी जुकाम के मरीजों को दवा घरों में जाकर ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन की गोलियां और ओआरएस पाउडर दिया गया,वहीं स्वास्थ्य टीम ने प्रभावित क्षेत्र में संक्रमण रोकने के लिए विशेष सावधानियां बरतने तथा ग्रामीणों को पेयजल और स्वच्छता के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी।
डॉक्टर राकेश तिवारी ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

0 टिप्पणियाँ