गुजरात मे मृतक श्रमिक के परिजन को धौहनी विधायक के प्रयास से मिला 4 लाख
मझौली
सीधी जिले के ग्राम पंचायत भुमका के ग्राम परासी निवासी हीरामणि केवट की लगभग साल भर पहले मजदूरी के दौरान गुजरात मे मृत्यु हो गयी थी। मृतक के परिजनों को कतिपय कारणवश कोई आर्थिक सहायता नही मिल पाई थी। मृतक के परिजनों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत सरपंच संध्या लाला भैया गर्ग ने क्षेत्र के विधायक कुँवर सिंह टेकाम से मिलकर परिजनों को आर्थिक लाभ व अन्य सहायता लाभ दिलाये जाने का अनुरोध किया। जिस पर विधायक श्री टेकाम ने मामले को संवेदन शीलता से लेते हुए मुख्यमंत्री से परिजनों को सहायता दिलाने के लिए भरसक प्रयास किये। विधायक धौहनी के प्रयास से आज परिजनों को 4 लाख रुपये उनके खाते में सौंपे जाने की बात कहते हुए स्वीकृति पत्र प्रदान किये।
गौरतलब है कि अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दिनांक 06/07/2024 को पाली गांव जिला सूरत गुजरात में बिल्डिंग गिरने से दुर्घटना में ग्राम पंचायत भुमका जनपद पंचायत मझौली जिला सीधी मध्यप्रदेश के गांव परासी के मृतक श्रमिक श्री हीरामणि केवट पिता भोले प्रसाद केवट की मृत्यु हो गयी थी ,मृतक हीरामणि केवट की वारिस पार्वती केवट को विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम जी द्वारा बरमबार प्रयास से मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से स्वीकृत 4.00 लाख रुपये का स्वीकृत पत्र सौंपा व अन्य कई तरह के सहयोग दिलाये जाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर मड़वास मंडल अध्यक्ष के के मिश्रा जी, युवा भाजपा नेता वरुण पांडेय, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दिलराज यादव सहित दर्जनों को संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ