टिकरी में सेंधमारी, लाखों का सामान चोरों ने किया पार,पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप
मझौली
मड़वास थाना अंतर्गत ग्राम टिकरी में एक घर में बीती रात्रि घर में सेंधमारी कर पूरे घर का कीमती सामान चोरों ने पार कर दिया, एक कांग्रेस नेता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर इसकी जानकारी दी गई वीडियो में बताया गया कि रामसिया साकेत निवासी टिकरी के घर में चोरों ने सेंध मारकर लाखों का सामान पार कर दिया, चोरी की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ लग गई पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, वीडियो में बताया गया कि जिस कमरे की दिवाल को तोड़ा गया है उसी कमरे में पीड़ित का लड़का बॉक्स में लेटकर 1 :20 बजे रात्रि तक मोबाइल देख रहा था जब मोबाइल रखकर सोने चला गया तब उसके बाद घर सेंध लगाकर चोरी की गई, चोरों ने उस जगह के दिवाल को तोड़ा गया जिसमें बॉक्स रखा था उसमें सभी सामग्री रखी हुई थी,
जिसमें रखी कीमती सामग्री पार कर दी गई, और अन्य सामग्री को दो जगह पर फेंक दिया गया, कुछ कपड़े बैग घर के पीछे तरफ कुछ घर लगभग 100 मीटर दूर फेंक दिया गया, घर के पास लकड़ी की सीढ़ी भी रखी हुई है जिसके सहारे चोरों ने पहले खपड़े की ठाठ को दो जगह तोड़ने का प्रयास किया फिर जब न समझ में न आया होगा दिवाल को खोदकर सामान ले गए, वीडियो साफ दिख रहा है कपड़े बैग कुछ बर्तन को बाहर छोड़कर चले गए और कीमती सामान दवाई कराने के लिए रखे कर्ज के नगद पैसे सोना चांदी लेकर रफूचक्कर हो गए, चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच कार्यवाही कर रही है।

0 टिप्पणियाँ