सतेंद्र मोटर्स मड़वास में ' जी एस टी बचत उत्सव’ कार्यक्रम का धौहनी विधायक ने किया शुभारंभ
रवि शुक्ला,मझौली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था की सोमवार को जी एस टी बचत उत्सव की शुरुआत हो जाएगी जिसको लेकर धौहनी विधानसभा के मड़वास में संचालित सतेंद्र मोटर्स बजाज में धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में ' जी एस टी बचत उत्सव' का शुभारम्भ किया गया धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने आम जनता और व्यापारियों के हित को देखते हुए जी एस टी छूट को लेकर बड़ा निर्णय लिए हैं रोजमर्रा कि वस्तुओ मे जो छूट दिये हैं काबिले तारीफ है,जी एस टी सुधारों से लगभग 99 फीसदी सामान पांच प्रतिशत की सलैब में आ जायेंगे कई दवाइयों में जी एस टी नहीं लगेगी इससे गरीब, मध्यम वर्ग,युवा,किसान,महिलाएं,व्यापारी सभी लाभान्वित होंगे, श्री टेकाम ने कहा की आज मोटरसाईकिल 5 हजार से लेकर 15 हजार तक कम हो गई है जिसका फायदा दुकानदार और उपभोक्ता दोनों को मिलेगा, उन्होंने कहा की पहले इस विधानसभा के लोग बाइक खरीदने सतना ,सीधी और सिंगरौली जाया करते थे आज मड़वास मे बजाज के शो रूम खुलने से लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं धौहनी क्षेत्र मे कई एजेंसियों के शो रूम खुले है जिसके कारण यहां के जनता को दूर नहीं जाना पड़ता, सतेन्द्र मोटर्स कि स्थापना होने से दर्जनों से ज्यादा लोगो को रोजगार मिला हुआ है, मोदी का सपना साकार हो रहा ,सत्येंद्र मोटर्स के संचालक शैलेश गुप्ता ने बताया की पहले जी एस टी 28 प्रतिशत होने की वजह से गाड़िया महंगी थी लेकिन अब 18 प्रतिशत होने से अब वही गाड़िया सस्ती मिलेगी जी एस टी कम होने की वजह से ग्राहकों को 5 हजार से लेकर 15 हजार तक गाड़ियों मे छूट मिलेगी शैलेश ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया शैलेश ने बताया की बजाज कम्पनी स्वदेशी कम्पनी की गाड़िया हैं सभी लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये इस दौरान जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह,मड़वास मंडल अध्यक्ष के के मिश्रा,कुसमी मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह,महामंत्री डॉ रामसुंदर जायसवाल, रोहणी रमण मिश्रा, शेषमणि मिश्रा,इंद्र प्रकाश गुप्ता छोटे,धर्मेंद्र पांडेय,शिवानंद मिश्रा, वरुण पाण्डेय, हरप्रसाद साहू, के के सिंह बघेल, सत्येंद्र मोटर्स के संचालक ज्ञानचंद गुप्ता, मुन्नालाल गुप्ता, अनिल गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता सहित पूरा स्टॉफ एवम अन्य लोग उपस्थित रहे

0 टिप्पणियाँ