अज्ञात व्यक्ति ने गौवंश पर धारदार हथियार से किया हमला, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मड़वास थाना में दिया आवेदन
मझौली
सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र टिकरी के चौराहे पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गौवंश पर 9 सितंबर 2025 को रात्रि 8 से 10 बजे के बीच धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया जहाँ गौ वंश लहूलुहान टिकरी तिराहे में पहुँची वहीं कुछ समाजसेवियों की नजर गौ माता पर पड़ी तो वो लोग तुरन्त बजंरग दल टीम को सूचना दी वहीं बजंरग दल खण्ड टिकरी टीम के द्वारा मौके पर पहुँच डॉक्टर की मदद से प्राथमिक उपचार करवा कर सुरक्षित जगह में भोजन पानी की व्यवस्था कर रखा गया
वहीं गौ वंश के कान में लगे टैग से जानकारी निकाली गई जिसमें श्यामलाल साहू ग्राम गंगेई मुढे़रिया पोस्ट खड़ौरा पता मिला बजंरग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारी टीम द्वारा गौ पालक को सूचना दी गयी तो उन्होंने बोला कि जाओ कार्यवाही करवाओ मुझे कोई मतलब नही है कार्यकर्ताओं ने आगे बताया कि गौवंश के पेट मे 6 से 8 महीने का बच्चा भी है इसके बावजूद भी मालिक के द्वारा गाय को छोडवा दिया गया, इस घटना को लेकर बजंरग दल गौ रक्षा विभाग द्वारा मड़वास थाना में कार्यवाही करने आवेदन देकर पशु पालक के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की गयी,इस संबंध में मड़वास थाना प्रभारी भूपेश वैश्य द्वारा अस्वासन मिला है कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी.
बजंरग दल टीम से सहयोगी रीतेश मिश्रा, चंद्रेश नाथ तिवारी,जितेंद्र सिंह,राजीव मिश्रा, नितिन द्विवेदी, राहुल विश्वकर्मा ,धनेस्वर यादव,रामानुज रावत सहित कई गौ रक्षा टीम के कार्यकर्ता शामिल रहे।

0 टिप्पणियाँ