धौहनी विधायक के मुख्य अतिथि में भदौरा हायर सेकंडरी स्कूल मे शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न
रवि शुक्ला,मझौली
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भदौरा मे नवनिर्मित 8 अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण एवं शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि, जनपद अध्यक्ष श्यामबती सिंह की अध्यक्षता, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, जनपद उपाध्यक्ष भूपाल सिंह,सरपंच मानवती पनाड़िया के विशिष्ट अतिथि, मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह कुसमी ,अनीता सिंह पोंडी,इन्द्रप्रकाश गुप्ता,रमेश पनाडिया,ज्ञानचंद गुप्ता सहित अन्य अतिथियों की उपस्तिथी मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ शिक्षक सम्मान समारोह एवं नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री टेकाम ने कहा की शिक्षक से राष्ट्रपति तक का सफऱ डॉ सर्वपल्ली राधकृष्ण जी ने किया आज उनके जन्मदिन 5 सितंबर कों पूरे देश मे शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है उन्होंने कहा की गुरुओं का सम्मान सभी देशो मे होता है शिक्षक को ईश्वर से भी ऊँचे स्थान का दर्जा दिया गया है शिक्षकों का सम्मान सनातन संस्कृति मे तो है ही इस जंगल मे जो शिक्षक शिक्षा दे रहें हैं उन्ही की बदौलत यहां का बच्चा जिला संभाग प्रदेश मे नाम रोशन कर रहें हैं आपका शिक्षकों का सम्मान नही होगा तो किसका होगा उन्होंने उपस्थित सभी गुरुओं कों शीश झुकाकर नमन किया और कहा की आज हम ऐसे गुरुओं का सम्मान कर रहें हैं जो उसके पात्रता हैं शिक्षक समाज की नीव है बच्चों का भविष्य और राष्ट्र के निर्माता है मेरा प्रयास है की मेरे बच्चों को पढ़ाई के लिए अच्छी सुविधा मिलें उन्होंने कहा की 2003 के पहले धौहनी क्षेत्र मे शिक्षा का स्तर बहुत पीछे था पहले यहां हायर सेकेण्डरी स्कूल नही थी यहां के बच्चों कों पढ़ाई मे बहुत कठिनाई होती थी 2003 के बाद जबसे भा जपा की सरकार आई विद्यालयों के उन्नयन और खुलने की बाढ़ सी आ गई कुसमी विकासखंड मे आज 189 प्राथमिक विद्यालय 85 माध्यमिक विद्यालय 17 हाई स्कूल, और 13 हायर सेकेण्डरी के सांथ 1एकलव्य विद्यालय,3 सी एम राइज़ विद्यालय 2 पी एम राइज विद्यालय,27 छात्रावास 1 कन्या शिक्षा परिसर 1 अंग्रेजी माध्यम के सांथ 2 कस्तूरबा 2 रमसा 13 आश्रम शालाये संचालित हैं।विधायक ने कहा की शिक्षक दिवस को शिक्षक सम्मान दिवस के रूप मे मनाया जायेगा प्रतिभाओ कों निखारने,बेहतर परीक्षा परिणाम को लाने मे यहां के शिक्षक जनो का सराहनीय योगदान रहा शिक्षक का सम्मान होगा तो हमारे संस्कृति और देश का सम्मान होगा।
सेवानिवृत एवं शिक्षकों के सम्मान के साथ छात्रों को निः शुल्क सायकल वितरण
शिक्षक दिवस के अवसर पर धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने सेवानिवृत शिक्षको का साल श्री फल एवं प्राचार्य जनो एवं अन्य शिक्षकों अतिथि शिक्षकों का सम्मान साल श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर किया गया तत्पश्चात स्कूल के छात्रों को निः शुल्क सायकल का वितरण किया गया।
ये रहें कार्यक्रम मे उपस्थित
कार्यक्रम मे सहायक आयुक्त जे एस उइके,सहायक संचालक दीपक निगम,बी आर सी सी अंगिरा द्विवेदी,पूर्व प्राचार्य पी पी सिंह,प्राचार्य बृजेश कुमार पनिका,पी के पांडेय, रामपाल सिंह,राजकुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह,मनोज मिश्रा, रामलल्लू पनिका,अशोक कुमार बैस, कमलेश पांडेय, हिमांशु शुक्ला,नीलेश विश्वकर्मा, के एन मिश्रा, आर बी सिंह,
शेषमणि मिश्रा,राजकुमार तिवारी, डॉ रामाधार साहू, महावीर यादव, सुरेश यादव,महामंत्री सुरेन्द्र बैस,के के सिंह बघेल, वरुण पांडेय,संजीव गुप्ता,हर प्रसाद साहू,डॉ राजू गुप्ता सहित संत कुमार बैस सहित अन्य सहित भारी संख्या मे छात्र छात्राएं कुसमी ब्लॉक के कई स्कूलों के शिक्षक गण व ग्रामीण जन एवम सुरक्षा व्यवस्था में मड़वास थाना के पुलिस बल मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ