मझौली में अवैध रूप संचालित क्लीनिक, बंगाली डॉक्टर पर छापामार कार्रवाई से मचा हड़कंप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली में अवैध रूप संचालित क्लीनिक, बंगाली डॉक्टर पर छापामार कार्रवाई से मचा हड़कंप



मझौली में अवैध रूप संचालित क्लीनिक, बंगाली डॉक्टर पर छापामार कार्रवाई से मचा हड़कंप 


रवि शुक्ला,मझौली
मझौली उपखंड अंतर्गत अवैध रूप से संचालित मेडिकल, क्लिनिक स्टोर में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग के संयुक्त टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया आपको बता दें कि अवैध रूप से संचालित क्लिनिको की शिकायत कई वर्षों से आ रही थी इसको लेकर कई बार खबर प्रशासन भी किया गया था इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई थी,वहीं मझौली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे,
जबसे मझौली में सीबीएमओ डॉक्टर संदीप शुक्ला को प्रभार मिला है तब से स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होता नजर आ रहा है वहीं आज से झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही भी शुरू कर दी गई आज दोपहर लगभग 12 बजे से स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मझौली नगर परिषद में स्थित अवैध क्लिनिको पर छापामार कार्यवाही की खबर मिलते ही पूरे मझौली उपखंड में हड़कंप मच गया,जानकारी तो यह भी मिल रही है की कई झोलाछाप,बंगाली डॉक्टर अपनी क्लीनिक बंद कर रफूचक्कर हो गए, सीबीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि दो अवैध क्लीनिक एक मेडिकल में छापामार कार्यवाही की गई जिसमें संजीवनी मेडिकल जो मिनी नर्सिंग होम की तरह संचालन किया जा रहा था जिसमें पैथालॉजी सहित दवाई भी दिया जाता है वहीं दूसरा उमरिया में बंगाली डॉक्टर जो कई वर्षों से लोंगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा था छापामार कार्यवाही कर शील कर दिया गया है, इस कार्यवाही में राजस्व विभाग से मझौली नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, स्वास्थ्य विभाग से सीबीएमओ डॉक्टर संदीप शुक्ला,डॉक्टर भूपेंद्र नरवरिया,मझौली थाना की पुलिस टीम थी,जानकारी तो यह भी मिल रही है की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ