मझौली : करमाई में दिव्यांग शिविर आयोजित, 11 दिव्यांगों का पंजीयन, 4 को मिला प्रमाण पत्र
सीधी/मझौली
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में जिला प्रशासन तथा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों की शीघ्र पहचान एवं त्वरित दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आयोजित शिविरों की श्रृंखला के अंतर्गत शनिवार दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत करमाई, जनपद पंचायत मझौली में शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस शिविर में कुल 11 दिव्यांगजनों का पंजीकरण/चिन्हांकन किया गया तथा 4 लाभार्थियों को तत्काल यूडीआईडी कार्ड (दिव्यांगता प्रमाण पत्र) जारी किए गए।
शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा लाभार्थियों का परीक्षण कर पात्रता का निर्धारण किया गया। मेडिकल बोर्ड में डा. के. बी. प्रजापति, डा. रवि पटेल एवं ऑर्थाे विशेषज्ञ डा. अरविंद सोनी शामिल रहे।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा ने शिविर की व्यवस्थाओं एवं संचालन का निरीक्षण किया। समग्र अधिकारी नारायण बैगा ने पंचायत स्तर पर लाभार्थियों की उपस्थिति एवं सुविधा सुनिश्चित की। वहीं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से शिवांसु शुक्ला एवं शेषमणि साहू ने दस्तावेज़ों की जाँच, लाभार्थियों को मार्गदर्शन तथा प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया।

0 टिप्पणियाँ