2028 तक बनेगी सीधी - मड़वास फोर लेन सड़क- कुंवर सिंह टेकाम
मझौली
धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम व सांसद डॉ रजेश मिश्रा के प्रयास से सीधी बायपास से मड़वास-पथरौला 4 लेन सड़क लगभग 6 माह पूर्व स्वीकृत हुई हुई है। विगत कई वर्षों से क्षेत्रीय जनों द्वारा इस सड़क में भारी वाहनो के ट्रैफिक दबाव व आये दिन दुर्घाटनाओं के चलते सड़क चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी। जिसके लिए धौहनी विधायक व सांसद के प्रयास से सड़क स्वीकृत हो सकी।
उक्त सड़क सीधी बायपास से टिकरी-मड़वास होते हुए दादर(पथरौला) तक स्वीकृत है। जिसकी अनुमानित लागत 16650.00 लाख है।
मीडिया के एक सवाल के जवाब में विधायक धौहनी व सांसद ने बताया कि विगत शोमवार को रीवा में हुई समीक्षा बैठक में इस सबंध में जानकारी ली गयी है, इस सड़क का डीपीआर बन चुका है। आगे अधिग्रहण की कार्यवाही होगी और अगर कोई विशेष समस्या नही आई तो लगभग 2028 तक सड़क बन जाएगी। ऊक्त सड़क के बन जाने से सीधी से कुशमी, मडवास, टिकरी, डोल , निगरी आदि से गुजरने वालो भारी वाहनों व निजी वाहनों के आवागवन में आसानी होगी व आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा

0 टिप्पणियाँ