चर्चित बाबू श्री कुमार को ट्रार्सफर के बाद भी मड़वास तहसीलदार ने नहीं किया रिलीव, लोगों में आक्रोश
मझौली
सरकार का उद्देश्य सरकारी काम में पारदर्शिता लाना है ताकि लोगों का कार्य आसानी से हो सके इसलिए ट्रांसफर नीति बनाई गई है लेकिन कुछ ऐसे अधिकारी कर्मचारी हैं जिनका ट्रांसफर के बाद भी मोह नहीं छूट रहा है,ऐसा ही मामला मड़वास तहसील का है जहां बाबू श्री कुमार पांडेय का ट्रांसफर होने के बाद भी आज तक रिलीव नहीं किया गया।
आमजन मानस से जुड़े कार्य से हटाने कलेक्टर दिए थे आदेश
श्री कुमार पांडेय की मनमानी से किसान परेशान हो रहे थे तहसील को घूसखोरी का अड्डा बना दिए थे जिससे लोगों का काम समय से नही हो पा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने सीधी कलेक्टर से शिकायत की गई थी, जिसको संज्ञान में लेकर कलेक्टर ने आदेश क्रमांक 413/3 बी स्थापना 2024 दिनांक 13.8.2024 को मड़वास तहसीलदर को पत्र भेज उल्लेख किया गया था कि श्री कुमार पांडेय तहसील कार्यालय मड़वास में पदस्थ लिपिक ग्रेड सहायक ग्रेड 3 के विरुद्ध आमजन मड़वास द्वारा शिकायत करने से तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिकों के मध्य पृथक से कार्य विभाजन आदेश जारी करने निर्देश दिया गया था जिसमें उल्लेख किया गया है श्री पांडेय को हटाकर किसी ऐसे पद में दिया जाए जिसमें आम जन से जुड़े न्यायालीन कार्य न हो, जिससे न्यायालय की गरिमा बनी रहे, इसके बाद भी इन्हें नकल शाखा में पदस्थ किया गया था जिसको लेकर India News 24 ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था.
मड़वास तहसील से कुसमी किया गया ट्रांसफर
सूत्रों ने बताया कि सीधी कार्यालय कलेक्टर से कार्यालय दिनांक 10 सितंबर 2025 को जारी पत्र क्रमांक 600/3/2025 में मड़वास तहसील में पदस्थ बाबू श्री कुमार पांडेय सहायक ग्रेड 3 को मड़वास तहसील से कुसमी ट्रांसफर किया गया है जिसमे उल्लेख किया है की आगामी आदेश पर्यंत अस्थाई रूप से श्री कुमार पांडेय को कुसमी में पदस्थ करने का आदेश दिया गया इसके बावजूद भी आज दिनांक तक श्री पाण्डेय को आज तक रिलीव नहीं किया गया, इससे ऐसा प्रतीत होता है की श्री पाण्डेय का मड़वास से मोह नहीं छूट रहा है, सूत्रों की माने तो मड़वास में पदस्थ बाबू को तहसीलदार द्वारा आज दिनांक तक रिलीव नहीं किया गया है जिसके चलते लोगों का काम नियमानुसार नहीं हो पा रहा है इसके चलते लोगों में आक्रोश व्याप्त है लोगों की मांग है श्री पाण्डेय को मड़वास तहसील से रिलीव कर कुसमी भेजा जाए ताकि सबका कार्य आसानी से हो सके।

0 टिप्पणियाँ