सेहड़ा पुल मरम्मत कार्य मे करोडों रुपये लीपापोती मामले की जांच कराकर की जाएगी कार्यवाही- श्री टेकाम
मझौली ।
जिले में स्वीकृत फोंर लेंन सड़क सीधी से मड़वास के मध्य स्थित सेहड़ा पुल में बिना टेंडर वर्कऑर्डर के आधार पर करोड़ो रुपये का मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। उक्त सेहड़ा पुल एम पी आर डी सी के महुआ-चुवाही मार्ग के कमचड़ व महखोर के मध्य स्थित है। यह पुल अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित व मजबूत स्थिति में है। फिर भी करीब 91 लाख का फर्जी स्टीमेट तैयार करके मरम्मतीकरण का कार्य किया जा रहा है। मरम्मत के नाम पर डस्टयुक्त गिट्टी व मिट्टीयुक्त रेत से मजबूत स्थिति में खड़े पावा की दिवालो पर सीमेंट पोता जा रहा है जिसका की पुल के मजबूती से कोई सबन्ध ही नही है। बनाई जा रही ट्रो वाल में भी एक मीटर में सरिया डाली जा रही है।
गौरतलब है कि मीडिया ने कई बार समाचार का प्रकाशन कर मामले की जांच करने की बात कही थी लेकिन एम पी आर डी सी के प्रबंधक के अड़ियल रवैये व प्रसासन की उदासीनता से विभागीय अधिकारी ठेकेदार से सांठगांठ के करोड़ो निबटाने के जुगत में लगे हुए हैं। जब जल्द ही चार लेन सड़क बननी ही है तो निश्चित है कि नया पुल भी बनेगा, फिर जनता के टैक्स के करोड़ो रूपये पानी मे बहाने का मतलब क्या है यह आम जनता के समझ से बाहर है।
गत दिवस विधायक धौहनी कुँवर सिंह टेकाम से व सांसद डॉ रजेश मिश्रा से ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी। उसी के सबन्ध में एक कार्यक्रम में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नेता द्वय द्वारा जांच कराने के दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराए जाने की बात सांसद व धौहनी विधायक ने कही है।
अब देखना यह होगा कि कब और क्या कार्यवाही होती है।

0 टिप्पणियाँ