सीधी: 8 हजार रिश्वत लेते आरईएस विभाग की महिला लिपिक गिरफ्तार,एसडीओ , इंजीनियर मौके से फरार
पुलिया निर्माण के भुगतान में मांगी गई 7% कमीशन की रिश्वत, RES विभाग की महिला कर्मी 8 हजार रुपये लेते रंगेहाथ पकड़ी गई, इंजीनियर और SDO फरार
सीधी।
जिले के RES (ग्रामीण इंजीनियरिंग सेवा) विभाग में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। बुधवार को रीवा लोकायुक्त पुलिस टीम ने सीधी जिला मुख्यालय स्थित RES विभाग के दफ्तर में छापा मारते हुए महिला कर्मचारी नेहा सिंह को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। राजकुमार साकेत की शिकायत पर की गई।
सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र में निर्मित एक पुलिया के भुगतान के एवज में विभाग के अधिकारियों द्वारा 7% कमीशन की मांग की जा रही थी। पुलिया निर्माण की लागत लगभग ₹2.14 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसके एवज में ₹15,000 की रिश्वत SDO आर.एस. पटेल, सब इंजीनियर रामाश्रय पटेल और अखिलेश मौर्य द्वारा मांगी गई थी।
बताया गया कि अधिकारियों ने ठेकेदार से कहा था कि जब तक तय रकम नहीं दी जाएगी, तब तक भुगतान नहीं किया जाएगा। शिकायतकर्ता राजकुमार ने इस भ्रष्टाचार की सूचना रीवा लोकायुक्त को दी। शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर महिला कर्मी नेहा सिंह को रिश्वत की रकम ₹8,000 लेते हुए दबोच लिया।
लोकायुक्त टीम की अचानक की गई इस छापामार कार्रवाई से RES कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। गिरफ्तारी के दौरान एसडीओ आर.एस. पटेल, इंजीनियर रामाश्रय पटेल और सब इंजीनियर अखिलेश मौर्य मौके से दफ्तर छोड़कर फरार हो गए। लोकायुक्त पुलिस की टीम अब इन तीनों की तलाश में जुटी हुई है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी महिला कर्मी को आगे की कार्रवाई के लिए सीधी सर्किट हाउस लाया गया है, जहां लोकायुक्त पुलिस की टीम कार्यवाही कर रही है।
लोकायुक्त टीआई उपेंद्र कुमार दुबे ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला कर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई के बाद जिले के प्रशासनिक अमले और इंजीनियरिंग विभागों में हड़कंप मच गया है।

0 टिप्पणियाँ