सीधी में आधी रात तक गूंजा भक्ति और उल्लास का संगम,विधायक रीति पाठक रहीं मुख्य अतिथि
आदिशक्ति गरबा महोत्सव में देर रात 1 बजे तक थिरके कदम
सीधी,
नवरात्रि के अवसर पर जिले में भक्ति और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला। स्टार डांस ग्रुप द्वारा आयोजित “आदिशक्ति गरबा महोत्सव” रविवार को अत्यंत भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं और गरबा प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी। माँ दुर्गा की आराधना में डूबे प्रतिभागी देर रात 1 बजे तक डांडिया की थाप पर थिरकते रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में सीधी विधायक श्रीमती रीति पाठक जी ने उपस्थित रहकर माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना एवं आरती की। उन्होंने कहा कि “गरबा महोत्सव केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, भक्ति और सामूहिकता की मिसाल है।”
सीधी वासियों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह
कार्यक्रम के दौरान पूरे सीधी शहर में नवरात्रि का उल्लास चरम पर रहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण आयोजन स्थल देर रात तक खचाखच भरा रहा। शहरवासियों ने गरबा महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आयोजकों का हर संभव सहयोग किया। महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने पारंपरिक परिधान में माँ आदिशक्ति की आराधना की।
रात 1 बजे तक गूंजता रहा गरबा
आयोजन शाम से प्रारंभ होकर देर रात 1 बजे तक चलता रहा। आकर्षक लाइटिंग, संगीत और नृत्य की ऊर्जा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डांडिया की थाप पर माँ दुर्गा के जयकारे गूंजते रहे और पूरा वातावरण भक्ति व उल्लास से भर गया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर श्री विश्वबंधु धर द्विवेदी, श्री पंकज पाण्डेय, श्री पुष्पराज सिंह, श्री कमल कामदार, श्री अंबुज पाण्डेय, श्री मुनिराज विश्वकर्मा, श्री संजू दद्दा, श्री राहुल वर्मा, श्री सुमित भारती सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
लॉटरी प्रतियोगिता में दिखा जोश
महोत्सव में ₹10 की टिकट पर आयोजित लॉटरी प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही। दर्शकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को टीवी, मोबाइल सहित कई आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
बेहतरीन व्यवस्थाएँ और सुरक्षा के इंतज़ाम
हजारों की भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। पुलिस बल, स्वयंसेवक और चिकित्सा दल लगातार सक्रिय रहे। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था के बिना आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
सहयोगी संस्थाओं का योगदान
महोत्सव को सफल बनाने में कई संस्थाओं का योगदान रहा—
Powered by: विद्यार्थी डिस्ट्रीब्यूटर
Co Powered by: मोहिटे ज्वेलर्स
Sponsored by: सुविधा मोबाइल
Gratified obliged to: Fingers Magic Funfoods (FM)
Very Grateful to: कमल कमदार
Deeply Indebted to: Gorgeous Makeovers & Academy
Special Thanks: ब्राइट स्टूडियो सीधी (राहुल वर्मा)
इसके अलावा ओम कंप्यूटर, गुरुकृपा गारमेंट्स, 9T स्पोर्ट्स, स्मार्ट कलेक्शन सीधी, न्यू अवध स्वीट्स, जे.के. इलेक्ट्रॉनिक्स, विकास लाइट डेकोरेशन, श्री राधा कृष्ण विद्या मंदिर हाई स्कूल, और मीडिया चैनल टॉप टिप्स न्यूज़, WPT न्यूज, अपना विंध्य न्यूज़ का भी विशेष सहयोग रहा।
आयोजकों को बधाई
कार्यक्रम के अंत में आयोजक एस. डी. किंग ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आदिशक्ति गरबा महोत्सव” का उद्देश्य समाज में भक्ति, एकता और भाईचारे की भावना को सशक्त बनाना है। उन्होंने सीधीवासियों के उत्साहपूर्ण सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया।

0 टिप्पणियाँ