प्रसूता की मौत के मौत बाद परिजनों ने किया चक्काजाम,दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग
सीधी
सीधी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है जहां प्रसूता की मौत के मौत बाद परिजनों ने दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर चक्काजाम किया , SDM व DSP की समझाइस के बाद माने परिजन,नार्मल डिलिवरी के दो घण्टे बाद प्रसूता की हो गई थी मौत,बुधवार को प्रसव पीडा होने पर परिजन लेकर पहुँचे थे बंजारी उप स्वास्थ्य केंद्र,मौत के बाद कर दिया गया था रेफर.
मामला सीधी जिले के बंजारी स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत का आया है,
कल्पना देवी भुजवा निवासी चौफल की चौथी डिलेवरी के लिए बुधवार सुबह बंजारी उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर परिजन गए हुए थे तो वहां मौजूद स्टाफ द्वारा भर्ती कर लिया था और यह भी कहा था कि सीरियस होने की स्थित में रेफर कर दिया जाएगा इसके लिए पहले से ही एम्बुलेंस को बुला लिया गया था लेकिन जब एम्बुलेंस पहुँचती है तो कल्पना की नार्मल डिलेवरी हो जाती है तो एम्बुलेंस वापस आ गई, वही परिजनों की माने तो डिलेवरी के दौरान ब्लीडिंग ज्यादा हो गई थी और एक गोली और इंजेक्शन दिया गया था जहाँ उसकी मौत हो गई और जब मौत हो गई तो वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। आज सुबह परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल तिराहे में शव रखकर चक्काजाम कर दिया गया, परिजनो की मांग थी कि दोषियों पर कार्यवाही की जाय एवं मृतक के आश्रितों के लिए ब्यवस्था की जाय, जिस पर गोपद बनास SDM व DSP हेडक्वार्टर ने पहुँच कर समझाइस दी एवं हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया तब जाकर परिजनो ने चक्काजाम समाप्त किया और शव को पीएम के लिए रवाना हुए।
इनका कहना है
आज ग्राम पंचायत बंजारी का मामला सामने आया है जहां एक प्रसूता की मौत हो गई है जच्चा सुरक्षित है,इसी को लेकर कुछ लो इकट्ठा हो गए जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी,परिजनों की मांग है कि लापरवाही की है उस पर कार्यवाही की जाए ,जो बच्चा है उसकी मदद की जाए,हम लोग जो भी हो सकेगा यथा उचित होगा मदद करेंगे।
राकेश शुक्ला
SDM सीधी
एक प्रसूता की डीलेवरी उपरांत मौत हो गई थी परिजनों का आरोप है जिला अस्पताल की लापरवाही से मौत हो गई थी जिसको लेकर चक्काजाम किया गया था एसडीएम की समझाइश के बाद टीम गठित की गई है जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी।
अमन मिश्रा
डीएसपी , हेड क्वार्टर

0 टिप्पणियाँ