उप लोकसेवा केंद्र मड़वास में बनेगा आधार कार्ड, क्षेत्र वासियों को परेशानियों से मिलेगी निजात
मझौली
आधार कार्ड में सुधार के लिए केंद्रों पर लंबी कतारों और इंतजार से अब मड़वास क्षेत्र वासियों निजात मिलेगी। पहली बार उप लोकसेवा केंद्र पर भी आधार केंद्र की सुविधा शुरू की जाएगी, यह जानकारी उप लोकसेवा केंद्र प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कहा की
आधार में सबसे ज्यादा सुधार को लेकर लोगों की परेशानी रहती है और वे इसको लेकर भटकते भी रहते हैं। वहीं लोगों का कार्य आसानी से समय पर नहीं हो पाता अब मड़वास क्षेत्र वासियों को इससे निजात मिलेगी, लोगों को आसानी से आधार कार्ड की सुविधा उपलब्ध होगी,उन्होंने कहा की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के आधार केंद्रों पर सबसे ज्यादा आधार में सुधार के लिए भीड़ रहती है और शासन की अलग-अगल योजनाओं में भी आमजन के लिए आधार की अनिवार्यता रहती है. अब मड़वास उप लोक सेवा केंद्र में आधार कार्ड बनाने का आदेश मिल गया है,जल्द लोगों को इसकी सुविधा मिलनी शुरू जाएगी,

0 टिप्पणियाँ