सीधी कलेक्टर के निर्देश पर तत्परता से की गई जांच, भ्रम की स्थिति हुई स्पष्ट रूकमन जोगी की समस्या का हुआ निराकरण
डुप्लीकेट समग्र आईडी की गई डिलीट, नियमित रूप से प्राप्त हो रही पेंशन
सीधी
जिले के प्रशासन ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए वृद्ध महिला रूकमन जोगी की समस्या का त्वरित समाधान किया। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर तुरंत जांच कार्रवाई कराई गई, जिसके परिणामस्वरूप भ्रम की स्थिति स्पष्ट हो गई और पात्र हितग्राही को न्याय मिला।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि रूकमन जोगी पति स्व. रामस्वरूप जोगी द्वारा जनसुनवाई में प्रस्तुत आवेदन तथा सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के संबंध में 16.10.2025 को जांच कराई गई।
जांच अधिकारी के स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार रूकमन जोगी की समग्र आईडी क्रमांक 179498116 वर्तमान में सक्रिय है। इस आईडी में आधार ई-केवाईसी कराया गया है तथा उन्हें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत नियमित रूप से पेंशन राशि प्राप्त हो रही है। माह अगस्त 2025 की पेंशन राशि दिनांक 17.09.2025 को उक्त के बैंक खाते में क्रेडिट हो चुकी है। शासन के निर्देशानुसार उनकी डुप्लीकेट समग्र आईडी क्रमांक 128246544 को निष्क्रिय कर दिया गया है, क्योंकि उसमें आधार ई-केवाईसी नहीं था।
सीईओ जनपद पंचायत कुसमी ने स्पष्ट किया कि ग्राम पंचायत या किसी भी शासकीय संस्था द्वारा रूकमन जोगी को मृत घोषित नहीं किया गया है और न ही उनका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हुआ है।

0 टिप्पणियाँ