सीधी: मेडिकल स्टोर, क्लीनिक, झोला छाप डॉक्टरों एवं प्रतिबंधित दवाओं की जांच हेतु अधिकारी नियुक्त, जारी किया आदेश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: मेडिकल स्टोर, क्लीनिक, झोला छाप डॉक्टरों एवं प्रतिबंधित दवाओं की जांच हेतु अधिकारी नियुक्त, जारी किया आदेश



सीधी: मेडिकल स्टोर, क्लीनिक, झोला छाप डॉक्टरों एवं प्रतिबंधित दवाओं की जांच हेतु अधिकारी नियुक्त, जारी किया आदेश


सीधी

  अपर कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय ने आदेश जारी कर जिले के सभी मेडिकल स्टोर, क्लीनिक, झोला छाप (बिना लाइसेंस वाले चिकित्सक) तथा सरकारी आपूर्ति केन्द्रों में कोल्डरिफ, नेक्ट्रो-डीएस सिरप एवं अन्य प्रतिबंधित अथवा अमानक दवाओं के स्टॉक, गुणवत्ता और बिक्री की व्यापक जांच के निर्देश दिए हैं। आदेशानुसार, इस जांच कार्यवाही के लिए अनुभागवार अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो अपने-अपने क्षेत्र में जांच कर आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे तथा नियमों के उल्लंघन पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

   उपखण्ड गोपद बनास के लिए नियुक्त अधिकारियों में राकेश शुक्ला (उपखण्ड दण्डाधिकारी गोपद बनास), राकेश कुमार शुक्ला (तहसीलदार गोपद बनास), चन्द्रप्रकाश त्रिवेदी (नायब तहसीलदार गोपद बनास), राधेश्याम भट्टी (औषधि निरीक्षक प्रभारी सीधी), डॉ. श्रीया त्रिपाठी (प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी सेमरिया) तथा दीपक कुमार द्विवेदी (फार्मासिस्ट प्रा.स्वा. केन्द्र बंजारी) शामिल हैं।

  इसी प्रकार चुरहट/रामपुर नैकिन अनुभाग हेतु शैलेश द्विवेदी (उपखण्ड अधिकारी चुरहट), साक्षी गौतम (तहसीलदार चुरहट), रामप्रताप सोनी (प्रभारी नायब तहसीलदार चुरहट), सुषमा देवी रावत (प्रभारी तहसीलदार नायब कोर्ट पटपरा), आशीष कुमार मिश्रा (प्रभारी तहसीलदार रामपुर नैकिन), महेन्द्र कुमार द्विवेदी (प्रभारी नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन), डॉ. वरुण सिंह (चिकित्सा अधिकारी सा.स्वा. केन्द्र चुरहट), डॉ. प्रेरणा सुजीत त्रिपाठी (प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी सा.स्वा. केन्द्र रामपुर नैकिन) एवं रितेन्द्र सिंह (फार्मासिस्ट सा.स्वा. केन्द्र चुरहट) को जांच कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  सिहावल अनुभाग में प्रिया पाठक (उपखण्ड दण्डाधिकारी सिहावल), परमसुख बंसल (प्रभारी तहसीलदार सिहावल), दिनेश तिवारी (प्रभारी नायब तहसीलदार सिहावल), इन्द्रभान सिंह (प्रभारी तहसीलदार बहरी), जयप्रकाश पाण्डेय (प्रभारी नायब तहसीलदार बहरी), डॉ. रामभूषण पटेल (प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी सा.स्वा. केन्द्र सिहावल), डॉ. अमित वर्मा (चिकित्सा अधिकारी सा.स्वा. केन्द्र बहरी), प्रतीक पाण्डेय (फार्मासिस्ट सा.स्वा. केन्द्र सिहावल) एवं सुनील सिंह चंदेल (फार्मासिस्ट प्रा.स्वा. केन्द्र अमरपुर) को जिम्मेदारी दी गई है।

  मझौली अनुभाग के लिए आर.पी. त्रिपाठी (उपखण्ड दण्डाधिकारी मझौली), दिलीप सिंह (प्रभारी तहसीलदार मझौली), वेदवती सिंह (प्रभारी नायब तहसीलदार मझौली), राजेश पारस (प्रभारी तहसीलदार मड़वास), धन कुमार टोप्पो (प्रभारी नायब तहसीलदार वृत्त गिजवार), डॉ. संदीप शुक्ला (प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी सा.स्वा. केन्द्र मझौली), डॉ. राकेश कुमार तिवारी (चिकित्सा अधिकारी सा.स्वा. केन्द्र मझौली), सागर जैसवाल एवं नीलम सिंह (फार्मासिस्ट सा.स्वा. केन्द्र मझौली) को नामित किया गया है।

  वहीं कुसमी अनुभाग के लिए आर.पी. त्रिपाठी (उपखण्ड दण्डाधिकारी कुसमी), नारायण सिंह (प्रभारी तहसीलदार कुसमी), अमित कुमार दुबे (प्रभारी नायब तहसीलदार कुसमी), डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता (प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी सा.स्वा. केन्द्र कुसमी), राकेश कुमार पटेल एवं दिनेश कुमार लोधी (खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीधी) को जांच कार्य के लिए नियुक्त किया गया है।

  अपर कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय ने स्पष्ट किया है कि अमानक एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री और वितरण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा जांच के उपरांत दोषी पाए जाने वाले संस्थानों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ