मझोली नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव हुआ शून्य
मझौली
सीधी जिले के मझौली नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव आज प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा मंगलवार को शून्य कर दिया गया है वही अध्यक्ष सहित तीन पर 30 हजार का जुर्माना ठोंकते हुए तत्काल अध्यक्ष के चुनाव कराने के निर्देश दिए गए हैं।
त्रिस्तरीय पंचायतों का निर्वाचन पांच सालों के लिए किया जाता है, वही नगर पालिका व नगर परिषदों के अध्यक्षों का चुनाव पार्षदों के माध्यम से कराया जाता है, उसी क्रम में मझोली नगर परिषद का चुनाव 8 अगस्त 2022 को हुआ था जिसमे दो उम्मीदवार मैदान में थे शंकरलाल गुप्ता व लवकेश सिंह गहरवार, शंकरलाल गुप्ता को 8 मत मिले थे जबकि लवकेश सिंह को 7 मत मिले थे, अध्यक्ष वोटिंग के दौरान ही लवकेश सिंह द्वारा क्रॉस
शंकरलाल गुप्ता को 1 मत से विजयी घोषित किया गया था जिस पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे लवकेश सिंह गहरवार द्वारा क्रास वोटिंग पर आपत्ति दर्ज की गई थी लेकिन उनकी आपत्ति को अनसुना करते हुए 1 मत से निर्वाचन अधिकारी द्वारा विजयी कर दिया गया था जिसके बाद पार्षद लवकेश सिंह ने 7 सितम्बर 2022 को न्यायालय में याचिका लगाकर न्याय की गुहार लगाई थी और तथ्यों को प्रस्तुत कर निर्वाचन शून्य करने की मांग की गई थी, जिसमे सुनवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अध्यक्ष पद का चुनाव शून्य कर दिया गया है जबकि निर्वाचन अधिकारी रहे एसडीएम, पूर्व अध्यक्ष पति विदेश सिंह एवं वर्तमान अध्यक्ष पर 30 हजार का जुर्माना ठोंका गया है साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

0 टिप्पणियाँ