सीधी: महिला पुलिस आरक्षक ने ब्राह्मण समाज को लेकर की अभद्र टिप्पणी,संगठन ने कार्यावही करने की मांग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: महिला पुलिस आरक्षक ने ब्राह्मण समाज को लेकर की अभद्र टिप्पणी,संगठन ने कार्यावही करने की मांग


सीधी: महिला पुलिस आरक्षक ने ब्राह्मण समाज को लेकर की अभद्र टिप्पणी,संगठन ने कार्यावही करने की मांग


सीधी
 महिला आरक्षक द्वारा सामूहिक रूप से ब्राह्मण समाज को लेकर गई अभद्र टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज मे जमकर आक्रोश देंखा जा रहा है, जिसको लेकर अखिल भारतीय ब्रह्मण समाज ने डीएसपी को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की गई है। जिस पर डीएसपी द्वारा जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। आपको बता दें की शुक्रवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 के ग्राउंड में शहनाज अख्तर का सर्वजनिक कार्यक्रम था, उसी कार्यक्रम मे सीधी की पुलिस महिला आरक्षक अंजू की ड्यूटी लगी थी, कार्यक्रम के लिये कुछ लोग परिवार सहित आये, कार्यक्रम मे व्ही०आई०पी० जगह पर जाने लगे लेकिन पास न होने पर व्यवस्थापक द्वारा रोक लिया गया, लेकिन वह कार्यक्रम के अन्दर जाने के लिये आग्रह करने लगे, वहां पर तैनात पुलिस महिला द्वारा उन्हे जातिवाचक शब्द ब्राम्हणों के प्रति अशोभनीय शब्द और गाली का प्रयोग किया।
 वही महिला आरक्षक के वीडियो बायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया साथ ही ब्राह्मण वर्ग में अच्छा खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है, वीडियो बायरल होने के बाद ब्राह्मण समाज हरकत में आया और ज्ञापन के माध्यम से डीएसपी को कड़ी कार्यवाही के लिए सौपा है जिस पूरे मामले को लेकर डीएसपी ने कहा है कि ब्राह्मण महासभा द्वारा ज्ञापन दिया गया है,और महिला आरक्षक के इस ब्यवहार की जांच की जा रही है। 

ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन सौंप कार्यवाही करने की मांग


अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा डीएसपी को सीधी पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप कार्यवाही करने की मांग की है ज्ञापन लिखा गया है कि कल क्रमांक. 1 ग्राउण्ड में सहनाज अख्तर का माता के जगराते का सर्वजनिक कार्यक्रम था. उसी कार्यक्रम में सीधी की पुलिस महिला आरक्षक अंजू की डियूटी लगी थी, कार्यक्रम के लिये कुछ लोग परिवार सहित आये, कार्यक्रम में व्ही०आई०पी० जगह पर जाने लगे लेकिन पास न होने पर व्यवस्थापक द्वारा रोक लिया गया, लेकिन वह कार्यक्रम के अन्दर जाने के लिये आग्रह करने लगे लेकिन वहां पर तैनात पुलिस महिला द्वारा उन्हे जातिवाचक शब्द ब्राम्हणों के प्रति अशोभनीय शब्द और गाली का प्रयोग किया. उन्होंने आगे कहा की कानून के रक्षक ही कानून की अवहेलना करना लगेगें तो कानून कहां तक सुरक्षित रहेगा, अतः इस अमर्यादित पुलिस महिला आरक्षक मंजू को तत्काल सस्पेण्ड किया जाय ताकि सामाज में कानून की मर्यादा बनी रहे।

बहरहाल महिला आरक्षक के वीडियो बायरल होने पर पुलिस के ब्यवहार को लेकर चारो तरफ किरकिरी हो रही है जहाँ अब देखना दिलचस्प होगा कि महिला आरक्षक के इस ब्यवहार पर किस प्रकार की कार्यवाही पुलिस द्वारा किया जाता है.
वहीं डीएसपी अमन मिश्रा ने कहा की वीडियो की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ