Sidhi News: मोटर पंप चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,24 घंटे में चोरी का हुआ पर्दाफाश
सीधी
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खड्डी एएसआई नीरज कुमार एवं टीम नें चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा किया गया है।
फरियादी सोमनाथ साकेत पिता काशीनाथ साकेत निवासी खड्डी ने दिनांक 16/10/2025 को चौकी खड्डी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 15/10/2025 की रात्रि 11.00 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर मैहर चला गया था। अगले दिन सुबह 10.00 बजे वापस आने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है तथा कमरे के अंदर रखे चार मोटर पम्प चोरी हो गए हैं। चोरी गए मोटर पम्पों की कुल कीमत लगभग ₹28,000/- आंकी गई।
रिपोर्ट दर्ज कर चौकी प्रभारी खड्डी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया एवं उनके निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई। मुखबिर तंत्र के सक्रिय सहयोग एवं पुलिस टीम के अथक प्रयास से संदिग्ध राजरूप साकेत पिता लालमणि साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी मोहनी एवं राकेश पिता लाल बंसल उम्र 30 वर्ष निवासी मोहनी को हिरासत में लिया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने अपराध से इनकार किया, किंतु सघन पूछताछ पर आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि वे रात में घूमते समय फरियादी के घर के पास से गुजर रहे थे, जहाँ ताला बंद देखकर मौका पाकर घर में घुसे और अंदर रखे मोटर पम्प चोरी कर लिए जिन्हें आपस में बाँट लिया था।
आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए चारों मोटर पम्प बरामद कर लिए गए हैं एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस सफल कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड्डी एएसआई नीरज कुमार, प्रधान आरक्षक रामबली कोल, आरक्षक दीपेन्द्र सिंह एवं नायक के.के. पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

0 टिप्पणियाँ