निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर सेक्टर अधिकारी के वेतन-भत्ते में 15 दिवस की कटौती
सीधी
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (एसआईआर) के कार्य में लापरवाही बरतने पर रामायण प्रसाद द्विवेदी, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ अधिकारी अमिलिय एवं विधानसभा क्षेत्र 78 सिहावल के सेक्टर अधिकारी क्रमांक-5 के माह नवम्बर 2025 के वेतन एवं भत्तों में 15 दिवस की कटौती के आदेश जारी किए हैं।
यह कार्रवाई उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र 78 सिहावल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की गई। प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया कि एसआईआर अंतर्गत 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक डोर-टू-डोर सर्वे कर निर्वाचकों की जानकारी का सत्यापन किया जाना है। इसमें मृत, स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टि की पहचान, फार्मों का वितरण एवं संग्रहण तथा बीएलओ ऐप के माध्यम से समयबद्ध डिजिटाइजेशन आवश्यक है। इस कार्य की प्रतिदिन समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की जा रही है।
प्रतिवेदन अनुसार सेक्टर अधिकारी रामायण प्रसाद द्विवेदी द्वारा निर्धारित प्रगति हासिल नहीं की गई तथा समीक्षा बैठकों में भी अपेक्षित जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। यह कृत्य निर्वाचन जैसे संवेदनशील एवं अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के प्रति घोर उदासीनता को दर्शाता है, जो शासकीय अधिकारी के पदीय दायित्वों के विपरीत है।
L

0 टिप्पणियाँ