सीधी में दो भीषण सड़क हादसा : बस की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, आधा दर्जन लोग घायल, दूसरी घटना में बाइक सवार की मौत
Sidhi News
सीधी. शहर से अमरवाह जा रहे ऑटो को बस चालक ने टक्कर मार दिया. हादसे में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को डॉयल 100 के सहयोग से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना रविवार की शाम चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया है. बताया गया कि जमोड़ी थाना अंतर्गत अमरवाह गांव निवासी वर्मा परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम था, जिसकी तैयारी के लिए परिवार के सदस्य खरीदारी करने सीधी आए थे घटना करीब 6 बजे की है, हादसे के बाद चीख पुकार मच गई.
बताया जा रहा है सभी घायल ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे.अंधियारखोह में रीवा से सीधी आ रही बस ने टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.इस दौरान चीख पुकार मच गई।
घायलों में ये शामिल
हादसे में ऑटो चालक छोटेलाल (50) पिता गणेश साकेत, छाया (6) पिता सुरेश वर्मा, कोमल (13) पिता सुरेश वर्मा, आंचल (14) पिता सुरेश वर्मा, सुरेश (45) पिता बाल्मीक वर्मा, प्रिया (11) पिता सुरेश वर्मा घायल हैं. ऑटो चालक को गंभीर चोट आने पर रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है.
बाइक सवार युवक को बस ने मारी जोरदार टक्कर, मौके से हुआ फरार
चुरहट की तरफ आ रहे युवक को बस चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे में युवक की रीवा में मौत हो गई.जानकारी के अनुसार चुरहट थाना अंतर्गत पडखुड़ी गांव निवासी कृष्णकुमार विश्वकर्मा शनिवार सुबह बाइक से चुरहट की तरफ आ रहा था. रास्ते में टकटैया गांव के पास शिव शक्ति बस ट्रेवल्स के चालक ने टक्कर मार दिया.हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में भर्ती कराया गया.हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।

0 टिप्पणियाँ