Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात,पहली बार खाते में आए 1500 रुपए,CM मोहन यादव ने....
अब प्रत्येक लाड़ली बहना को हर माह 1500 रूपये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया सिंगल क्लिक से राशि अंतरण
सीधी
प्रदेश की महिलाओं को आज बड़ी सौगात मिली है,लंबे समय मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पैसा बढ़ने का इंतजार कर रहीं राज्य की 1.26 करोड़ महिलाओं को CM डॉक्टर मोहन यादव ने आज बड़ा तोहफा दे दिया है. CM मोहन ने लाड़ली बहना योजना की 30 वीं किस्त के रूप में पहली बार 1500 रुपए ट्रांसफर किए हैं.
Ladli Behna Yojana:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को जिला सिवनी से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि प्रदेशभर के पात्र हितग्राहियों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इस अवसर पर सीधी जिले की 2 लाख से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री ने सिवनी में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में कुल 1857 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इस माह से प्रत्येक लाड़ली बहना को 1500 रूपये प्रतिमाह की राशि जमा की जा रही है, जो महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
सीधी जिले में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 2,09,674 महिलाओं के खातों में प्रति महिला 1500 रूपये के मान से कुल 30 करोड़ 95 लाख रूपये से अधिक की राशि जमा की गई।
कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष से आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रवेश मिश्रा, सहायक संचालक अंजली पांडेय, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में हितग्राहियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि योजना का लाभ जनपद पंचायत कुसमी की 17,406, मझौली की 29,186, रामपुर नैकिन की 44,093, सीधी की 54,586 और सिहावल की 51,581 महिलाओं सहित नगर पालिका एवं नगर परिषद क्षेत्रों की महिलाओं को भी मिला।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी बहनों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और समान अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

0 टिप्पणियाँ