Sidhi News: कलुयगी माँ ने अपने ही बेटे को गला घोंटकर उतारा मौत के घाट,हत्यारिन माँ गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: कलुयगी माँ ने अपने ही बेटे को गला घोंटकर उतारा मौत के घाट,हत्यारिन माँ गिरफ्तार



Sidhi News: कलुयगी माँ ने अपने ही बेटे को गला घोंटकर उतारा मौत के घाट,हत्यारिन माँ गिरफ्तार


सीधी
आज एक शर्मनाक घटना सामने आई है एक कलयुगी मां अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया,जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई,मामला
 सीधी जिले के सेमरिया थानांतर्गत बम्हनी चौकी अंतर्गत का है जहां एक चौकाने वाला मामला सामने आया जहाँ एक कलुयगी माँ ने अपने 8 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी, इसकी सूचना जैसे ही बम्हनी चौकी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया और हत्यारिन माँ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया की 4 नबम्बर को फूलकुमारी बैगा निवासी कतरी काडी चौकी बम्हनी समीप के पहाड़ में लकड़ी बीनने जा रही थी तभी उसका 8 वर्षीय बेटा भी पीछे पीछे जंगल की तरफ चला गया ये लकड़ी बीनते बीनते ऊपर गई और किसी बात को लेकर लड़के के गले मे नायलॉन की माला पहना हुआ था उसी को तेजी से खींचकर गला घोंट दिया और अपने कपड़े उसके ऊपर फेंक कर छिप गई तभी कुछ चरवाहो ने देखा कि एक मासूम बच्चा मृत पड़ा हुआ है उसकी सूचना पहाड़ से नीचे आकर गाँव वालों को बताई, तब ग्रामीण ऊपर पहुँचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुँची बम्हनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फूल कुमारी की तलाश की गई जो उसी जंगल मे छिपी हुई थी, उसको 5 नबम्बर को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है वही एसडीओपी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि फूलकुमारी मानसिक रूप से स्वस्थ्य नही रहती हैं उसी आवेस में आकर हत्या की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ