Sidhi News: जांघ पर गोली लगने से युवक घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: जांघ पर गोली लगने से युवक घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी



Sidhi News: जांघ पर गोली लगने से युवक घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी

सीधी
सीधी जिले के सेमरिया थाना के बम्हनी चौकी अंतर्गत देर शाम गोली चलने का मामला सामने आया है जहां युवक की जांघ पर गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे जिला में भर्ती कराया गया है, वही युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है, जबकि युवक द्वारा पहले बयान देते हुये बताया कि दो नकाबपोश बाइक सवारों ने जांघ में गोली मारी है, वही देर रात एसडीओपी जब बयान लेने पहुँचे तो कहानी उल्टी पड़ गई और युवक द्वारा स्वयं गोली चलाने की बात को स्वीकार किया गया है हलाकि पुलिस जांच में जुटी हुई हैं. 

पीड़ित दिव्यांश मिश्रा निवासी बम्हनी ने बताया कि दुकान से शाम को घर जा रहे थे तभी बाइक में सवार दो नकाबपोश आये और सटीक निशाना लगाते हुए गोली मारी गई, और गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गये और गोली लगने की पुष्टि जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर द्वारा भी की गई है,वही पड़ोसियों के बयान के बाद कहानी ने अलग मोड़ ले लिया और देर रात जब चुरहट एसडीओपी ने पहुँच कर पूछताछ की तो अलग ही कहानी निकल कर आई है जहां पीड़ित दिव्यांश मिश्रा ने बताया कि दोस्त शुभम पांडेय का कट्टा था जहां जेब मे रखने के दौरान फायर हो गया। पीड़ित दिव्यांश के बब्बा ने बताया कि दिव्यांश नशा करता है ओर विगत दिनों शुभम से विवाद हो गया था और उसी पर शंका है की उसी ने गोली मारी है। जबकि शुभम के पिता ने बताया कि दिव्यांश का फोन शुभम की मोबाइल में आया था जहाँ दिव्यांश ने बताया कि कोई गोली मार दिया है जल्दी आओ तो मेरा बेटा उसके पास गया था पहले दिव्यांश को लेकर एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए थे वहां से फिर जिला अस्पताल लाया गया है। 

वही सूत्रों की माने तो शुभम पूर्व से ही आपराधिक प्रवित्ति का है ओर नशा तस्करी में हाथ आजमा रहा है दिव्यांश और शुभम के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है ओर उसी दौरान गोली चलने की बात कही जा रही है, वही पूरे मामले को लेकर एसडीओपी चुरहट का कहना है कि बिना लाइसेंस के कट्टे से गोली चली है उस पर अपराध दर्ज किया जाएगा वही घटना क्या है इस पूरे मामले की जांच के बाद ही स्पस्ट हो सकेगा और उस हिसाब से कार्यवाही की जयेंगी.
बहरहाल इस पूरे मामले की कहानी तभी स्पस्ट हो सकेगी जब दिव्यांश मिश्रा से पुलिस कड़ाई से पूछताछ करेगी, दिव्यांश मिश्रा लगातार अलग- अलग कहानी गढ़ रहा है कभी बता रहा है कि नकाबपोशो में मारा है तो कभी बता रहा है कि कट्टे को जेब मे रखने के दौरान फायर हो गया है, वही दूसरी कहानी नशा तस्करी की निकल कर सामने आ रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या और नई कहानी निकल कर सामने आती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ