Sidhi News: चिता से उठाकर शव को ले जाया गया जिला अस्पताल,पुलिस ने शुरू की जांच

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: चिता से उठाकर शव को ले जाया गया जिला अस्पताल,पुलिस ने शुरू की जांच



Sidhi News: चिता से उठाकर शव को ले जाया गया जिला अस्पताल,पुलिस ने शुरू की जांच



सीधी ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मामला जमोडी थाना क्षेत्र के नौगवां धीरसिंह गांव का बताया जा रहा है, जहां एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसको परिजनों द्वारा दाह संस्कार के लिए ले जाया गया दाह संस्कार करने ही वाले थे की अचानक लोंगों की नजर मृतक के 
गले में पड़ी जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया अब मामला रहस्यमय मोड़ ले चुका है। परिजनों के मुताबिक विगत दिनों अनुज साकेत 7 वर्ष की तबियत अचानक बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहा परिजनो ने इसे सामान्य मौत मानते हुए शव को लेकर घर चले गए अगले दिन अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।लेकिन जैसे ही चिता में शव को लिटाया गया तो किसी की नजर किशोर के गले पर पड़े गहरे नाखून के निशानों पर पड़ी। इस निशान को देखकर परिजनों को तुरंत हत्या की आशंका हुई। परिवार ने तुरंत अंतिम संस्कार रोक दिया और शव को चिता से उतारकर पोस्टमॉर्टम (PM) के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पूरे गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई है। जमोडी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हर पहलू को गंभीरता से देखा जा रहा है। वही एक रिस्तेदार द्वारा बताया गया कि इस तरह की चार घटनाएं हो चुकी है, यहां खून की उल्टी करते हैं और इसी तरह मौत हो जाती हैं कि टोना- दनाई है या कुछ और हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ