अबैध रेत से भरे ट्रैक्टर के चपेट में आने से नाबालिक आदिवासी की हुई मौत,परिजनों में आक्रोश
रवि शुक्ला,मड़वास
मामला सीधी जिले के मड़वास थाना क्षेत्र का है जहां अवैध रेत लोड हो रहे नाबालिक आदिवासी की आबैध रेत से ही भरे ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि खदान में ट्रैक्टर लोड कर खदान से 500 मीटर दूरी पर यह घटना हुई है घटना बीती रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है आक्रोशित परिजन एवम ग्रामीण जिला प्रशासन, जिले के पुलिस प्रशासन को मौके पर आने के लिए अड़े हुए है.लोगों का कहना है रेत की अवैध खनन को लेकर पूर्व में शासन प्रशासन को अवगत कराया गया था लेकिन कोई कारवाई नहीं होने से लगातार रेत माफिया रेत ढोते रहें। यही आबैध रेत उत्खनन एवं परिवहन निवालिक आदिवासी युवक के मौत का कारण बन गया.जब तक
जिला प्रशासन एवं जिले का पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचता शव नहीं उठाया जाएगा।

0 टिप्पणियाँ