कृषि प्रक्षेत्र समदा में जिम्मेदारों की मनमानी,धान के पैरा में लगा दी आग, जिम्मेदार अधिकारी रहते हैं नदारद
रवि शुक्ला, मझौली
मझौली ब्लॉक अंतर्गत शासकीय समदा कृषि प्रक्षेत्र का मामला सामने आया है जहां जिम्मेदारों द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है, वहां एक कर्मचारी सुनील तिवारी और मजदूरों के भरोसे छोड़ जिम्मेदार अधिकारी नदारद रहते हैं.सरकार को जाने वाले राजस्व पर बट्टा लगा रहे है, और गौ शाला में पैरा देने के बजाए आग लगवा दिए। आपको बता दें कि जब हमने जाकर तहकीकात किया तो कई खेतों के मेढ़ में रखे पैरा पर आग लगाया गया था।
धान की कटाई के बाद कुछ तो एक जगह इकट्ठा रखे और वहीं मिजाई करवा दिए और कई खेतों की धान की फसल काटकर खेतों मिजवाकर पैरा में आग लगा दी गई,जबकि वहां रखे पैरा की बोली भी होती होगी जिससे मझौली क्षेत्र सहित जिले में स्थित गौ शाला संचालकों द्वारा गौ वंश को खिलाने ले जाया जाता है और उसी से राजस्व भी आता है लेकिन वहां पदस्थ जिम्मेदारों द्वारा खेत में रखे धान के पैरा में आग लगवा दिया गया।
कर्मचारी ने खोली पोल,कैमरे में कैद
समदा कृषि प्रक्षेत्र में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से पूछा गया की खेत में धान के पैरा में आग क्यों लगा दी गई तो उसके द्वारा बोला गया की वहीं कटाई करवाकर रखवा दिए थे वहीं फसल की मिजाई करवा दिए, वहां से पैरा उठाने में जायदा खर्च होगा इसलिए वहीं आग लगावा दिए.उनके द्वारा बताया गया कि पहले गौ शाला वाले ले जाते थे पर इस बार पैरा कम है,जो था खेत में कटाई कटवाकर रखे पैरा में आग लगवा दिए।
एक दशक से खराब पड़ा है सौर ऊर्जा
समदा फार्म में लगभग एक दशक के पहले सौर ऊर्जा लगाया गया था जो अब खराब पड़ा हुआ है वहां के एक कर्मचारी से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया की दस साल से खराब पड़ा बनवाया ही नहीं गया है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि वहां पदस्थ अधिकारी कर्मचारी कितनी जिम्मेदारी से काम करते हैं।
सप्ताह ,15 दिन में आती हैं एसडीओ
शाशकीय कृषि प्रक्षेत्र समदा में पदस्थ सहायक संचालक गीता पटेल सप्ताह,15 दिन में आती हैं यह हमने नहीं वहां पदस्थ एक कर्मचारी द्वारा बताया गया है उनके द्वारा बताया गया की कभी कभार आती हैं,जो इंस्पेक्टर हैं ओ जर्मिनेशन के समय आती हैं।
दो गौ शाला में 100 गौवंश
वहां के कर्मचारियों द्वारा बताया गया की समदा कृषि प्रक्षेत्र में दो गौ शाला है जहां एक में 70 से 80 गौ वंश हैं वहीं दूसरे गौ शाला में 3 से चार गौ वंश रहते हैं जो गाय दूध देती हैं वहीं कई गौ वंश को खुले आसमान में रखा गया है, जबकि पहले एक गौ शाला थी उसमें गौ वंश रहते थे जिनकी संख्या लगभग 70 से 100 के बीच रहती थी अब उसमे 3 से 4 और दूसरे में 70 से 80 गौ वंश रहते हैं।
एसडीओ का नहीं उठा फोन
जब इस संबंध में सहायक संचालक गीता पटेल को दो दिन तक फोन लगाया गया तो फोन उठाना उचित नहीं समझी और और न ही व्हाट्सऐप पर किए गए मैसेज का रिप्लाई दिया गया। इससे साफ जाहिर होता है की कितनी जिम्मेवारी से अपने कार्य का निर्वहन करते होंगे
समदा में किसी अधिकारी के नहीं पड़ रही नजर,इसलिए चल रही लापरवाही
शासकीय कृषि प्रक्षेत्र समदा में ऐसा लगता है की किसी जिले के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों की नजर नहीं पड़ रही है या फिर लापरवाही को नजर अंदाज किया जा रहा है इसलिए वहां के जिम्मेदार अपनी मनमानी पर उतारू हैं।
मामला जो कुछ भी हो यह तो जांच का विषय है, देखना यह होगा की खबर प्रकाशन के बाद क्या कुछ एक्शन लिया जाता है।

0 टिप्पणियाँ