अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर के चपेट में आया नाबालिक ,मौके पर हुई मौत, वर्तमान सरपंच पर भी लगाए आरोप
रवि शुक्ला,मझौली
मड़वास थाना अंतर्गत टिकरी गांव में अवैध रेत निकासी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया बीती रात करीब 2 बजे ट्रैक्टर से हुए एक्सीडेंट में 16 वर्षीय किशोर उमेश सिंह पिता राजकरण सिंह, निवासी ग्राम टिकरी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया जा रहा था ट्रैक्टर खदान से लोड कर कुछ दूर में जैसे ही आया नाबालिक ट्रैक्टर टाली से नीचे गिर गया और पिछला टायर मृतक के ऊपर चढ़ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों में आक्रोश,तत्काल कार्यवाही की मांग पर अड़े
इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही हंगामा कर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर लंबा प्रदर्शन कर कड़ी कार्यवाही की मांग करने लगे
मृतक के साथ सभी मजदूर थे नाबालिक
मिली जानकारी अनुसार ट्रैक्टर अमोल सिंह का था जिसमें कई नाबालिक बच्चे थे जिसमें मृतक उमेश सिंह भी था,जिसकी टाली से नीचे गिर गया पिछला टायर चढ़ने से मौके पर मौत हो गई बताया जा रहा है अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा था,घटना के बाद ट्रैक्टर सहित चालक मौके से फरार हो गया
परिजनों ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि उनका बेटा सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और अन्य ग्रामीण भी वहां एकत्र हो गए। किशोर की मौत की खबर फैलते ही गांव में मातम पसर गया और लोग आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोग अवैध रेत निकासी करने वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़ गए।
मृतक के साथी राष्ट्रपति ने बताई सच्चाई
मृतक के साथ में ट्रैक्टर में रेत लोड करने गया टिकरी निवासी नाबालिक राष्ट्रपति सिंह पिता वंशपति सिंह ने बताया कि हम 11 लोग थे जिसमें सभी नाबालिक बच्चे थे जब ट्रैक्टर टाली में जोर से झटका लगा तभी गिर गया हमने रोकने के लिए आवाज लगाया इसके बावजूद भी नहीं रोका गया जब मृतक के ऊपर टायर चढ़ गया तब रोके तब तक मौत हो चुकी थी
लंबे समय से चल रहा अवैध रेत निकासी का खेल
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से क्षेत्र में अवैध रेत निकासी का खेल चल रहा है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते आज एक मासूम की जान चली गई। यह प्रदर्शन दोपहर 12 बजे तक चलता रहा।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अमोल सिंह सहित अन्य लोग अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे थे अगर समय रहते इस अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाई गई होती, तो यह हादसा नहीं होता।
टिकरी सरपंच पर अवैध रेत निकासी का लगा आरोप
घटना स्थल मौजूद ग्रामीणों ने टिकरी सरपंच तिलक राज सिंह पर भी अवैध रेत उत्खनन करवाने का गंभीर आरोप लगाया गया बताया गया कि सरपंच रात में खदान में बैठकर रेत की चोरी करवाते हैं,हालांकि टिकरी सरपंच ने बताया कि यह राजनीतिक द्वेष भावना के कारण लोगो द्वारा आरोप लगाया जा रहा है,
सूचना मिलते ही मड़वास थाना प्रभारी भूपेश वैस ,टिकरी चौकी प्रभारी प्रमोद तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कड़ी कार्यवाही का आश्वाशन देकर परिजनों को समझाइश दिए तब परिजन माने इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और दुर्घटना से संबंधित मामला पंजीबद्ध किया।
इनका कहना है
संदीप सिंह द्वारा सूचना दी गई कि अमोल सिंह के ट्रैक्टर में उमेश सिंह पिता राजकरण सिंह 16 वर्ष टाली से नीचे गिर गया और उसके ऊपर टायर चढ़ने से मौके पर मौत हो गई है, सूचना पर सर्वप्रथम 106 E बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ,पीएम रिपोर्ट के आगे की कार्यवाही की जाएगी।
भूपेश वैस
थाना प्रभारी मड़वास

0 टिप्पणियाँ