ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 5 जनवरी को मड़वास थाने का करेगी घेराव
मझौली
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष तिवारी द्वारा बताया गया कि 7 सूत्री मांगों को लेकर मड़वास थाने का किया जाएगा घेराव। भारतीय जनता पार्टी के कुशासन एवं बेलगाम नौकरशाही से त्रस्त मड़वास थाना क्षेत्र अंतर्गत अवेद्युत खनन परिवहन एवं बढ़ते हुए अराजक तत्वों मादक पदार्थों की खुली बिक्रिय एवं कानून व्यवस्था लचर होने के कारण खुलेआम अवैध परिवहन कर्ताओ द्वारा हत्या करीत करने के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मड़वास निम्न बिंदुओं पर समाधान कारक कार्यवाही न होने पर दिनांक 5 जनवरी 2026 को सुबह 11:00 बजे मड़वास थाना परिसर के पास जिले के वरिष्ठ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं आमजन की उपस्थिति में मड़वास थाना का घेराव किया जाना नियत किया गया है जिसमें धन विस्तारक यंत्र का भी उपयोग किया जाना है पहला बिंदु उमेश सिंह पिता राज करन सिंह ग्राम टिकरी उम्र 15 वर्ष को अवैध परिवहन कर्ताओं के द्वारा ट्रैक्टर के नीचे कुचल दिया गया जिसमें मासूम की मृत्युहो गई ऐसे कार्य करने वाले अवैध परिवहन कर्ताओं के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए एवं वाहन को राज सात कियाजाए एवं मृतक के माता-पिता को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए दूसरा बिंदु पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी एवं प्रधान आरक्षक के खिलाफ भी आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए एवं निम्नलिखित किया जाए क्योंकि उक्त घटना के पूर्ण रूपेण जुम्मेवार वहीं लोग हैं कई बार जनप्रतिनिधियों के द्वारा माननीय को एवं पुलिस अधीक्षक सीधी को पत्र एवं दूरभाष के द्वारा अवगत कराया गया लेकिन अवैध उत्खनन की जानकारी दी गई किंतु उनके विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण से उमेश सिंह को अवैध परिवहन कर रहे वाहनों के द्वारा कुचला गया है तीसरी बिंदु सीधी जिले में कोई भी रेत
खदान शान द्वारा संचालित नहीं है जिस कारण रेत माफिया के द्वारा कई लाखों की राजस्व की चोरी हो रही है एवं रेत माफियों के द्वारा पुलिस प्रशासन से मिली भगत कर कई लाखों की राजस्व की चोरी हो रही है एवं रेत माफिया एवं पुलिस प्रशासन मालामाल हो रहा है अवैध खनन पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है रेत खदान डाला पिपर टिकरी भुमका निधपुरी गोतरा आज पूरे जनपद क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है जिसमें तत्काल रोक लगाई जाए। चौथा बिंदु मझौली विकासखंड के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों एवं ग्राम पंचायत के विकास कार्य हेतु रेट शान द्वारा रियलिटी जमा कराकर उपलब्ध कराया जाए पांचवा बिंदु आवारा पशुओं से आए दिन किसने की फसल चौपट हो रही जिस कारण किसानों की रोजी-रोटी समाप्त हो रही है तत्काल आवारा पशुओं की व्यवस्था कराई जाए छठ बिंदु मझौली क्षेत्र अंतर्गत बीपीएल का सर्वे कराया जाए क्योंकि पत्र हितग्राही सामाजिक सुरक्षा एवं या शासन की योजना से वंचित हुए हैं लगभग वर्ष 2003 से बीपीएल का सर्वे नहीं हुआ है सर्वे कराया जाए सातवां बिंदु विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के यहां विद्युत मीटर की रीडिंग नहीं ली जाती है मनमानी तौर पर भेजा जाता है तथा स्मार्ट मीटर से अत्यधिक खपत बताई जाती है जबकि विद्युत खपत कम होती है मीटर बदल जाए जिन घरों में कनेक्शन दिया गया है वहां पोल और केवल नहीं खींची है वहां पोल केविल खींचकर बिजली उपलब्ध कराई जाए, सेहंडा एनिकट नहर सहित अन्य नहर में पानी नहीं आ रहा है इसी को लेकर 5 तारीख को मड़वास थाने का घेराव किया जाएगा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष तिवारी द्वारा बताया गया कि कांग्रेस पार्टी सभी बिंदुओं को लेकर मड़वास थाने का घेराव करेगी।

0 टिप्पणियाँ