ग्राम पंचायत छुही में वीरेंद्र पनिका सरपंच निर्वाचित
मझौली
जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत छुही में सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव में वीरेंद्र प्रसाद पनिका सरपंच निर्वाचित हुए हैं।परिणाम घोषणा के बाद ग्राम पंचायत छुही के ग्रामीण खुशी जाहिर करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच को शुभकामनाएं बधाई दे रहे हैं।
निर्वाचन अधिकारी दिलीप सिंह तहसीलदार मझौली ने जानकारी दी है कि उप निर्वाचन 2025 उत्तरार्ध ग्राम पंचायत छुही में मतगणना पश्चात पूर्व निर्धारित तिथि 2 जनवरी 2026 को मतगणना के बाद घोषित परिणाम में वीरेंद्र प्रसाद पनिका को 520 मत एवं प्रेमनाथ पनिका को 336 मत व नरेंद्र कुमार सिंह को 303 मत एवं नोटा में 114 मत पड़े। इस प्रकार वीरेंद्र प्रसाद पनिका ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रेमनाथ पनिका को 184 मतों से पराजित कर विजय हासिल की है।परिणाम घोषित होने के बाद विजई सरपंच के समर्थक नारियल फोड़ कर लड्डू एवं प्रसाद वितरण कर खुशी का इजहार किया एवं निर्वाचित सरपंच को बधाई देते नजर आए।बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से राम सजीवन कचेर (गुड्डू) पंच एवं मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मंडल खड़ौरा वहीं स्वरूपेलाल यादव, जगजीवन यादव,हीरालाल पनिका,शौखिलाल पनिका सेवानिवृत शिक्षक,अजय विश्वकर्मा, विनोद साहू,बैजनाथ साहू, रामलाल,ईश्वर चंद्र कुशवाहा ने खुशी जाहिर कर बधाई दी है।

0 टिप्पणियाँ