500 Rupee Notes News: मार्च 2026 से बैन हो जाएंगे 500 रुपये के नोट? ATM में नहीं मिलना हो जायेगी बंद, जानिए क्या है इसकी सच्चाई
500 rupee notes latest news, सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से यह दावा फैल रहा है कि मार्च 2026 से एटीएम से 500 रुपये के नोट( 500 Rupee Notes News) निकलना बंद हो जाएगा। कहा जा रहा है कि इसके बाद केवल 100 रुपये के नोट ही एटीएम से मिलेंगे।
इसके पहले अगस्त 2025 में भी एक व्हाट्सएप मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि 30 सितंबर तक एटीएम से 500 रुपये के नोट मिलना बंद हो जाएगा। उस समय भी सरकार ने इसे गलत बताया था। कुल मिलाकर मार्च 2026 से एटीएम से 500 रुपये के नोट बंद होने की खबर सिर्फ अफवाह है। RBI ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।
गौरतलब है कि कैश की जरूरत पड़ने पर अक्सर लोग एटीएम का रुख करते हैं। अपना डेबिट कार्ड निकाला और ATM से जितनी रकम चाहिए, निकाल लिया। जाहिर है, इस सुविधा ने पर्स में या घर में कैश रखने की जरूरत ही खत्म कर दी है। जब से 2,000 रुपये के नोट बंद हुए हैं, ATM से 500 रुपये के नोट ज्यादा निकलते हैं। यही फिलहाल सबसे बड़ी करेंसी भी है, लेकिन इन दिनों कहा जा रहा है कि मार्च 2026 से एटीएम से 500 रुपये के नोट निकलना बंद हो जाएंगे। यानी ATM से केवल 100-100 रुपये के नोट ही निकलेंगे। इस चर्चा को हवा मिली है, सोशल मीडिया पोस्ट से जो की सही नहीं है।

0 टिप्पणियाँ