गौशाला में अव्यवस्था के चलते हो रही गौवंश की मौत, इलाज के लिए तड़प रहीं गाय
रवि शुक्ला,सीधी
प्रशासन की उदासीनता के कारण गौशाला की हालत चिंताजनक हो गई है. गौवंश की सुरक्षा और हिफाजत के लिए भले ही शासन और प्रशासन करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हों इसके बावजूद भी गौशाला की हालत गंभीर बनी हुई है, हजारों गौ वंश रोड में घूम रहे हैं कई सड़कों में ही दम तोड रही हैं तो कुछ हादसे के शिकार हो रही है। इसके बावजूद भी कोई खास इंतजाम नहीं किया जा रहा है। गौशाला में कहीं गायों की मौत हो रही है तो कहीं ठंड में तड़प रहे हैं ,ऐसा ही मामला समदा गौशाला और मधुवन गौ शाला धनौर का सामने आया है जहां गौशाला में गायें भूख और प्यास से तड़प कर मार रही हैं. जिसे देखने के लिए ना तो कोई जनप्रतिनिधियों और ना ही कोई ग्राम पंचायत द्वारा ध्यान दिया जा रहा है. गौशाला को महिला समूह को देने के बाद गौमाता को भूख प्यास से तड़पते हुए मरने के लिए छोड़ दिया गया। ऐसा लगता है कि जिम्मेदारों द्वारा कभी निरीक्षण ही नहीं किया जाता होगा।
धनौर गौशाला में एक बछड़े की मौत
धनौर के मधुवन गौशाला की हालत बेहद दयनीय है. गौशाला की देखरेख का जिम्मा समूह को दिया गया है. देखरेख में इस कदर लापरवाही बरती गई, बुधवार को गौ शाला में ही एक बछड़े की मौत हो गई. गौशाला में बछड़ा मृत पड़ा मिला वहीं गौशाला में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. गौशाला के अंदर लगभग एक दर्जन से ज्यादा पशु अंदर थे, लेकिन उनके खाना के लिए भी कुछ नहीं था अंदर एक एक तिनका बीनकर खा रहे थे भले ही गौशाला के बाहर पैरा रखा था।
समदा में गौशाला के पीछे तड़प रही थी गाय
समदा में स्थिति गौशाला क्रमांक 2 में भी लापरवाही देखने को मिली की जहां गौशाला की साफ सफाई नहीं थी गौशाला क्रमांक 2 गोबर से भरा पड़ा था ऐसा लगता था कई दिनों से सफाई नहीं की गई थी,भले ही मीडिया को देख वहां के कर्मचारी साफ सफाई करने लगे थे।वहीं उसके पीछे तालाब के पास एक गौवंश तड़प रही थी उसके नाक से खून बह रहा था जिसको देखने वाला कोई नहीं था, ऐसा लग रहा था की गौवंश कई दिनों से वहीं तड़प रही होगी। समदा गौशाला क्रमांक 2 में चारा काटने की रखी मशीन जंग खा रही है वहीं के कर्मचारियों ने बताया की लगभग सालों से रखी मशीन का उपयोग नहीं हुआ है।
समूह के बस में नहीं गौशाला का संचालन
ग्राम पंचायत एजेंसी द्वारा भले ही महिला समूह को गौशाला की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया हो, लेकिन महिला समूह द्वारा गायों की देखरेख सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। गौशाला में ना तो गायों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है और ना ही समय पर खाना और पानी की व्यवस्था की जाती है.साफ सफाई न होने से कई प्रकार की बीमारियां पशुओं को लग रही हैं. जिसके चलते गौवंश तड़प तड़प कर मर रहे हैं। मामला चाहे जो कुछ भी यह तो जांच का विषय है लेकिन गौ शालाओं की हालत चिंताजनक है इसका कारण यह भी हो सकता है जिम्मेदार समूह संचालकों को खुली छूट दिए हैं। अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशन के बाद क्या कुछ कार्यवाही या जांच होगी।

0 टिप्पणियाँ