करमाई पंचायत के प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिले गौ वंश की हड्डियां,गौवंश कूरता एवं मृत्यु मामले पर लोंगों में आक्रोश,सरपंच बजरंगी गुप्ता मीडिया को कर रहे थे भ्रमित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

करमाई पंचायत के प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिले गौ वंश की हड्डियां,गौवंश कूरता एवं मृत्यु मामले पर लोंगों में आक्रोश,सरपंच बजरंगी गुप्ता मीडिया को कर रहे थे भ्रमित



करमाई पंचायत के प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिले गौ वंश की हड्डियां,
गौवंश कूरता एवं मृत्यु मामले पर लोंगों में आक्रोश,
सरपंच बजरंगी गुप्ता मीडिया को कर रहे थे भ्रमित

रवि शुक्ला,मझौली 


जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र मझौली अंतर्गत करमाई ग्राम पंचायत में गोवंश क्रूरता का बड़ा मामला सामने आया है जहां विद्यालय प्रांगण में गोवंशों को बेड़ा जाकर निर्दयता, व क्रूरता किया जा रहा था यहां गोवंशों के मृत अवशेष भी पड़े पाए गए हैं इससे यह प्रतीत हो रहा है कि कई माह से निर्दयता पूर्वक गौवशो को वाड़े में बेडा जा रहा था जिसकी जानकारी गौ सेवक संगठन व मीडिया को मिली तो रात्रि में ही जाकर जयजा लिया गया जहां की स्थिति को देखकर लोगों के रूह कांप गई और तुरंत थाना मझौली को सूचना दी गई थाना प्रभारी मझौली द्वारा तत्काल पुलिस बल भेज गौवशो रिहा कराया गया। रिहा कराने के बाद जब वहां से पुलिस और गौ सेवा रक्षक चले आए तो बताया जा रहा है कि सरपंच करमाई बजरंगी गुप्ता साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से कुछ लोगों को लेकर वहां की साफ सफाई करवा दिए।
गौवंश कूरता व मृत्यु का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिस कृत्य को देख गौ सेवक ,धर्म रक्षक तथा लोग आक्रोशित हो रहे हैं।बजरंग दल गौ सेवकों द्वारा थाना मझौली में की लिखित शिकायत भी दे दी गई है। खबर है कि थाना प्रभारी ने जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मृत पड़े पुराने गोवंश अवशेष व बेंडे गए गोवंश जो भूख प्यास से तड़प जान गंवा रहे गौवंशो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो लोगों व गोवंश सेवकों को आहत पहुंच रहा है जों लगातार जिम्मेदारो व संलिप्त लोगों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियां से दूर हट सफाई देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।


प्रधानाध्यापक जानकारी से किए इंकार

जब इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मजीत सिंह से सवाल पूछा गया तो उनके द्वारा कहा की यह भवन आगनवाड़ी का है विद्यालय का नहीं है आपको बता दें कि वह परिसर विद्यालय का है उसी में बगल से आगनवाड़ी भवन का निर्माणधीन भवन बना हुआ है। वहीं पूरे परिसर में गौ वंश के अवशेष पड़े हुए हैं,वहीं प्रधानध्यापक यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिए की हमें कोई जानकारी नहीं है। विद्यालय परिसर कई दिनों से मवेशियों को रखा जा रहा था, इसके बावजूद भी अनजान बन गए इससे साफ जाहिर होता है कि स्कूल प्रबंधक को जानकारी है लेकिन ओ भी क्रूरता करने वालों को  बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

पंचायत सरपंच मीडिया को कर रहे थे भ्रमित

ग्राम पंचायत करमाई के सरपंच बजरंगी गुप्ता से इस संबंध में जानकारी चाही गई तो तो मीडिया को भ्रमित करने का प्रयास किया गया लेकिन बच नहीं पाए, पहले तो उन्होंने कहा की 4 दिन हम थे ही नहीं बाहर थे उन्होंने बताया की लोगों द्वारा बताया गया रात मवेशियों को रखा जाता था दिन में छोड़ देते थे विद्यालय के शिक्षक से हमने पूछा की क्या मामला है विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कहा की हमें जानकारी नहीं है,जब सरपंच से गौवंश के अवशेष के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया की मुझे जानकारी ही नहीं जबकि विद्यालय परिसर में कुछ अवशेष अभी भी पड़े मिले वहीं वीडियो वायरल दिखाई दे रहा अवशेष को स्कूल परिसर के बाहर फेंक दिया गया , जिस पर मीडिया की नजर पड़ गई जहां भारी मात्रा मृत गौ वंश के अवशेष पड़े मिले।ऐसा लगता है सभी गौ वंश के अवशेष अभी 4 से 6 दिन के होंगे,उन्होंने कहा की अगर हड्डियां हैं तो यह जांच का विषय है जांच होनी चाहिए,वहीं बजरंगी गुप्ता ने कहा कि मुझे 8 को जानकारी हुई थी जब उनसे पूछा गया की आपके द्वारा किसी जिम्मेदार अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया है बोले अभी नहीं कराए है सोमवार को कराएंगे। सवाल तो यह उठता है की दिनांक 8 को जानकारी हुई तो सरपंच इस घटना को क्यों छिपा रहे थे इतने दिन तक क्यों शिकायत नहीं की गई। आगे उन्होंने कहा कि 10 किलोमीटर की पंचायत है हम कहां कहां देखें उन्होंने आगे कहा की जो भी दोषी हो इस पर कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा की आवारा गौ वंश के साथ क्रूरता करने वाले जो भी हो कार्यवाही हो और हम प्रयास करेंगे की इस तरह की पुरावृत्ति पुनः न हो। करमाई सरपंच के बयान से ऐसा लगता था कि गौवंश के साथ क्रूरता करने वाले को बचाने का प्रयास कर रहे थे।

विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार

प्राथमिक विद्यालय करमाई पश्चिम टोला में गंदगी का अंबार था पालतू पशुओं के अलावा अन्य जानवरों का गोबर और गंदगी का अंबार लगा हुआ था ऐसा लगता था विद्यालय परिसर है ही नहीं। गंदगी के संबंध में सरपंच सवालों से बचते नजर आए और यहां तक बोल दिए कि यहां गंदगी है ही नहीं बाद में ग्रामीणों के ऊपर ठीकरा फोड़ दिए । अब सवाल यह है की क्या कहीं ऐसा तो नहीं की आखिर पंचायत सचिव गौ हत्यारों को क्यों बचा रहे हैं।

सुलगते सवाल 

1.सवाल यह है जब कई मृत गौवंश की हड्डियां और अघोषित बाड़े में गौवंश को किसके इशारे में हटवाया गया।

2. सवाल यह है की आखिर सरपंच पशुओं के साथ क्रूरता करने वालों को क्यों बचाया जा रहा है।

3. सवाल यह है कहीं सरपंच बजरंगी गुप्ता के इशारे में तो गौ वंश के हड्डियों को विद्यालय के बाउंड्री वॉल के बाहर फेंकवा दिया गया।
4.सवाल यह भी है की विद्यालय में गंदगी के सवाल पर सरपंच बजरंगी गुप्ता क्यों सिरे से खरिच कर दिए, कहीं ऐसा तो नहीं के अपने भ्रष्टचार को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है।

5. क्या सरपंच बजरंगी गुप्ता इस तरह के कृत्य करने वालो पर कार्यवाही करवाएंगे या फिर अपने वोट बैंक के लिए बचाने का प्रयास करेंगे।

 मामला जो कुछ भी हो यह जांच का विषय है लेकिन देखना यह होगा की खबर प्रकाशन के बाद निंदनीय कृत्य करने वालों पर कार्यवाही होगी या नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ