सीधी में गुरुनानक देवजी प्रान्तीय ओलपिक खेल’ का आयोजन 22 एवं 23 को

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी में गुरुनानक देवजी प्रान्तीय ओलपिक खेल’ का आयोजन 22 एवं 23 को





सीधी में गुरुनानक देवजी प्रान्तीय ओलपिक खेल’ का आयोजन 22 एवं 23  को

सीधी।

                संचालक खेल और युवा कल्याण मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार युवा अभियान अंतर्गत वर्ष 2019-20 ‘‘गुरुनानक देवजी प्रान्तीय ओलपिक खेल’’ का आयोजन जिले में 22 नवम्बर से 23 नवम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे से छात्रसाल स्टेडियम सीधी में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, हॉकी, बैडमिंटन बास्केटबाल खो-खो, टेबिल-टेनिस कुश्ती, फुटबॉल एवं व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रांतीय ओलंपिक खेल का उद्देश्य एवं लक्ष्य प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा करना, खेल को सर्वसुलभ बनाना, प्रतिभावान खिलाडि़यों की पहचान ग्रामीण स्तर पर करना, प्रतिभावान एवं उदीयमान खिलाडि़यों को पर्याप्त प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराना है।  प्रान्तीय ओलंपिक खेल में 16 वर्ष से अधिक आयु समूह के बालकध्बालिका खिलाड़ी सम्मिलित होंगे। आयु की गणना 31 दिसम्बर 2019 से की जायेगी। खिलाड़ी के मूल जन्म प्रमाण-पत्र एवं अध्ययनरत विद्याथियों के प्रमाणिक आयु प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची ही मान्य होगी एवं फार्म के साथ बैंक पास बुक की छायाप्रति संलग्न करें। निर्धारित आवेदन पत्र में एक पासपोर्ट साईज की फोटो लगेगी। एक खिलाड़ी एक खेल में ही भाग ले सकेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी संबंधित विकासखण्ड के ग्रामीण युवा समन्वयक एवं जिला कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। खिलाडियों का पंजीयन ब्लाक स्तर पर किया जावेगा।
            निर्देशानुसार जिला सीधी की प्रान्तीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिताएं कलेक्टर सीधी एवं पुलिस अधीक्षक सीधी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के मार्गदर्शन  एवं निर्देशन में आयोजित कराई जा रही है। प्रतियोगिता में खेल विभाग, स्थानीय खेल निकाय, क्लब, विद्यालय, खेल संघों को सम्मिलित किया जावेगा। खेल के आयोजन में सभी खिलाडि़यों/खेल दलों को प्रतियोगिता में निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। यह प्रतियोगिता खेल संघों के सहयोग से आयोजित की जा रही हैं। प्रान्तीय ओलंपिक खेल में राज्य स्तरीय लीग प्रतियोगिता के दलीय खेलों (हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, व्हालीबॉल, बॉस्केटबॉल, खो-खो)  में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिकाओं को क्रमशः 1 लाख रूपये, 75 हजार रूपये एवं 50 हजार रूपये तथा व्यक्तिगत खेल (एथलेटिक्स, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिकाओं को क्रमशः 7 हजार रूपये, 5 हजार रूपये एवं 3 हजार रूपये दिये जाने का प्रावधान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ