शुद्ध के लिए युद्ध अभियान हेतु विशेष सघन अभियान जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान हेतु विशेष सघन अभियान जारी




शुद्ध के लिए युद्ध अभियान हेतु विशेष सघन अभियान जारी.......
------------------------------------
    सीधी।

      किसानो को रबी सीजन में गुणवत्ता युक्त खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए 15 नवम्बर  से 30 नवम्बर 2019 तक प्रदेश व्यापी विशेष सघन गुण नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास और उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने  कृषि उत्पादन आयुक्त को निर्देश दिये है कि अभियान के दौरान बाजार में अमानक स्तर के खाद बीज विक्रेताओं पर कठोर वैधानिक कार्यवाही करें। सीधी जिलें में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरूआत करते हुए कलेक्टर श्री रवीन्द्र चौधरी के निर्देशन में उप संचालक कृषि श्री के.के. पाण्डेय ने अभियान की शुरूआत करते हुए बताया कि इस अभियान में कालाबाजारी, मिसब्राण्डेड, अवैध भण्डारण, अवैध परिवहन, अधिक कीमत बेचना , बिना लायसेस बेचने पर अलग से वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। साथ ही जिले के बीज उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानो का निरीक्षण एवं नमूना संकलन की कार्यवाही में इस विशेष अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18.11.2019 तक बीज के 8 दुकानों का निरीक्षण किया गया व बीज के 9 नमूने लिए गये। उर्वरक के 6 दुकानो का निरीक्षण किया गया व 5 उर्वरक नमूने लिए गए निरीक्षण के दौरान उर्वरक विक्रेता मेसर्स भैयालाल बिहारी लाल बस स्टैण्ड सीधी को व्यवस्थित अभिलेख संधारित न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार कीटनाशक के 2 दुकानो का निरीक्षण किया गया। श्री पाण्डेय द्वारा निरीक्षको को सभी दुकानो का निरीक्षण करने एवं प्रत्येक जिन्स/ किस्म /लाट से अनिवार्य रूप से नमूना लेने हेतु निर्देशित करते हुए प्रतिदिन प्रगति से 03ः00 बजे शाम तक अनिवार्य रूप से अवगत कराने को कहा गया है। जिले में गठित दल श्री यू.एस. बागरी सहायक संचालक कृषि, श्री एस.के. सिंह कृषि विकास अधिकारी , श्री जय सिंह कृषि विकास अधिकारी एवं श्री एन.पी. पाण्डेय कृषि विकास अधिकारी द्वारा समस्त फर्मो का आकस्मिक निरीक्षण किया जाकर नमूना लेने की कार्यवाही की जा रही है।
Jansampark

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ