पुलिस द्वारा 03 अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से 10 मोटर साइकिल समेत कई सामान बरामद

Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस द्वारा 03 अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से 10 मोटर साइकिल समेत कई सामान बरामद



पुलिस द्वारा 03 अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से 10 मोटर साइकिल समेत कई सामान बरामद

 बलिया।

पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 03.12.2019 को प्रभारी निरीक्षक बाल मुकुन्द मिश्रा व उ0नि0 अमरजीत यादव मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित में मैनापुर तिराहे पर पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ सक्रिय वाहन चोर बिहार और यू0पी के रहने वाले हैं जो चुराकर इकट्ठा की हुई मो0 साइकिलो को कहीं माझा क्षेत्र में छुपाकर रखें हैं और आज ही राक्ति में खरीद दरौली घाट पर बने पीपा पुल से लेकर जाने वाले है । इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुचें कि थोड़े ही समय में एक मोटर साइकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये जो पुलिस टीम को देख कर मो0 सा0 मोड़ कर वापस भागना चाहे कि अनियन्त्रित होकर गिर गये जिन्हे आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर समय 09.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। नाम पता पुछते हुये जामा तलाशी में विकास कुमार राय के पास से 01 अदद देशी तमंचा 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद मोबाइल, विजय चौबे के पास से 01 अदद तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस, 01 अदद मोबाइल व 3000/- रुपये तथा कैलाश गुप्ता के पास से 01 अदद तमंचा मय 02 अदद कारतूस बरामद हुआ। गाड़ी व असलहों का कागजात मांगने पर दिखाने में असमर्थ रहें। 
कड़ाई से पूछताछ में उक्त लोगों द्वारा बताया गया कि हम तीनों लोग वाहन चोर हैं तथा थाना क्षेत्र सिकन्दरपुर एवं आस पास के थानें एव जिलों से विभिन्न तिथियों में भारी मात्रा में वाहन चुराकर छुपछुपाकर उसकी असली नम्बर प्लेट बदलकर अथवा ढककर कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर उसे अधिक मूल्य में अज्ञात व्यक्तियों के हाथ जनपद गोपालगंज बिहार एवं सिवान में देतें हैं और उससे प्राप्त पैसों से अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करतें हैं। जिनके निशानदेही पर 09 अदद अन्य चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया। इस संबंध में थाना सिकन्दरपुर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-विकास कुमार राय पुत्र स्व0 विनोद कुमार राय सा0 सीसोटार थाना सिकन्दरपुर,जनपद बलिया (टॉप-10 अपराधी थाना सिकन्दरपुर,बलिया)
2-विजय चौबे पुत्र हरिहर चौबे सा0 शाहपुर थाना भोरें जनपद गोपालगंज बिहार ।
3-कैलाश गुप्ता पुत्र शिवजी गुप्ता सा0 सिसोटार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।
*बरामदगी-*
1- 02 अदद तमन्चा मय 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा  01 अदद तमन्चा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
2- 02 अदद मोबाईल घटना में प्रयुक्त व मोटर साइकिल के विक्री का 3000/- रुपये।
3. 10 अदद चोरी की मोटर साइकिल- 
1- UP60 AF 6552 चेसिस नं0  MBLJAR03XH9K35920 इंजन JA05EGH9K11609 सुपर स्पेलेन्डर रंग कला सफेद
2- UP 60 AA 0457 चेसिस नम्बर MBLJA05EMF9M01865 इंनं0-JA05ECF9M01611 हीरो सुपर स्पेलेन्डर काला नीला रंग 
3- UP60S9405 चेसिस नम्बर MBLHA10AWDHB3483 इंनं0- HA10END HB67625 हीरो पैशन प्रो रंग काला 
4- बिना नम्बर चेसिस नम्बर MBLHA10ASDHHS1596 इन्जन नं0- HA10ELDHH35580 हीरो स्पेलेन्डर प्रो काला रंग 5- UP 60 Y 2798 चेसिस नम्बर- MBLJA05EM F9C03072 इं0नं0- JA05ECF9C02937 हीरो सुपर स्पेलेन्डर लाल
6- बिना नम्बर चेसिस नम्बर- MBLHA 10A3EHF30484 इंनं0-HA10ELEHF58080 हीरो स्पेलेन्डर प्रो काला सफेद 
7- UP 60 R 7048 चेसिस नम्बर- MBLJA05EMF9B16814 इंजन नं0-JA05ECF9B16918 हीरो सुपर स्पेलेन्डर काला-नीला 
8- DL 35 BA 3165 चेसिस नम्बर- 07B16F07748 इंनं0- 07B15E08337 हीरो होन्डा स्पेलेन्डर प्लस काला पीला सफेद रंग 
9- बिना नम्बर चेसिस नम्बर-MBLHA10ASCHK56266 इंनं0-HA10ELCHK27175 हीरो स्पेलेन्डर प्रो काला लाल रंग 10- UP 60 AN 6935 चेसिस नम्बर- MBLJA05EMG9F37403 इंनं0-JA05 ECG9F29257 हीरी सुपर स्पेलेन्डर काला रंग

*विकास कुमार राय का आपराधिक इतिहास-* 
1- 201/13 धारा 356,379,411भादवि थाना सिकन्दरपुर बलिया।
2- 210/13 धारा 356,379,411भादवि थाना सिकन्दरपुर बलिया।
3- 211/13 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना सिकन्दरपुर बलिया।
4- 247/13 धारा 2/3(1) गै0 एक्ट थाना सिकन्दरपुर बलिया।
5- 365/13 धारा 110जी सीआरपीसी सिकन्दरपुर बलिया।
*अनावरित अभियोग-*
1- मु0अ0सं0 196/19 धारा 379/411 भादवि थाना सिकन्दरपुर बलिया
2- मु0अ0सं0 202/19 धारा 379/411 भादवि थाना सिकन्दरपुर बलिया
3- मु0अ0सं 207/19 धारा 379/411 भादवि थाना सिकन्दरपुर बलिया 
4- मु0अ0सं 178,179/19 धारा 379 भादवि थाना उभांव बलिया
गिरफ्तार करने वाली टीम-
 बालमुकुन्द मिश्र प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 अमरजीत यादव सिकन्दरपुर बलिया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ