जिओ समेत सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान में किये बदलाव 6 दिसंबर से पहले करें रिचार्ज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिओ समेत सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान में किये बदलाव 6 दिसंबर से पहले करें रिचार्ज



जिओ समेत सभी टेलीकॉम कंपनियों  ने अपने प्लान में किया बदलाव 6 दिसंबर से पहले करें रिचार्ज


 टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने अपने प्रीपेड प्लान में 40% तक की बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है जियो ने कहा है कि वह 6 दिसंबर तक नए प्लान पेश करेगी वही एयरटेल आइडिया समेत कुछ कंपनियां आज से ही अपने प्लान लागू कर दी हैं।

ऑल इन वन प्लान

आल-इन-वन के तहत रिलायंस जियो ने 4 प्लान लॉन्च किए गए हैं, जो 222, 333, 444 और 555 रुपये के हैं। 222 रुपये वाला प्लान 28 दिन, 333 रुपये वाला प्लान 56 दिन और 444 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इन तीनों प्लान्स में सब्सक्राइबर्स को जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 2जीबी डेटा, 100 एसएमएस और 1000 आईयूसी मिनट मिलते हैं।

6 दिसंबर से पहले कर लें रिचार्ज

जियो 6 दिसंबर से अपने प्लान्स महंगे करेगा। इसलिए यह 444 रुपये का रिचार्ज आपको नए प्लान लागू होने से पहले करना पड़ेगा। जियो ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा, 'कंज्यूमर के हितों के लिए समर्पित रहते हुए जियो भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री को संभाले रहने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।' जियो ने कहां प्लान महंगे होने के बाद नए प्लान्स में कंपनी यूजर्स को 300% ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर करेगी। जियो के ऑल इन वन प्लान्स FUP लिमिट के साथ आते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ