पटवारी मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत हितग्राहियों के ग्रह प्रवेश कार्यक्रम में हुए शामिल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पटवारी मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत हितग्राहियों के ग्रह प्रवेश कार्यक्रम में हुए शामिल




पटवारी मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत हितग्राहियों के ग्रह प्रवेश कार्यक्रम में हुए शामिल
 


गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा, खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ननाखेड़ा स्थित महाकाल सिंधी कॉलोनी में नगर पालिका निगम द्वारा मुख्यमंत्री आवास मिशन (शहरी) योजना के तहत बीएलसी हितग्राही स्वनिर्माण गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए  । मंत्री श्री पटवारी द्वारा ढाई लाख रुपए की लागत से बने  निर्माण ग्रहों में हितग्राहियों को फीता काटकर प्रवेश कराया गया तथा तुलसी का पौधा भेंट किया गया ।
 
        इनमें हितग्राही रीता पति कन्हैया लाल, संजय सूर्यवंशी, पूनमचंद पिता घीसा लाल, आशाराम सूर्यवंशी, कन्हैया लाल , ललिता बाई पति हेमराज, कमलाबाई, कौशल्या बाई पति भेरूलाल को ग्रह प्रवेश कराया गया । 
 
       मंत्री श्री पटवारी ने इस अवसर पर कहा कि जिन लोगों के सिर पर छत ना हो उन्हें आवास प्रदाय करना सरकार की प्राथमिकता है । गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं यह कहना चाहता हूं कि संविधान के प्रति हम सब भारतीयों की गहरी निष्ठा और आस्था है ।हमें नई पीढ़ी को एक साथ मिलजुल कर रहना सिखाना चाहिए ।सभी धर्मों का आदर करना सिखाना चाहिए । सब भारतीयों के लिए संविधान भी एक ग्रंथ की तरह होता है । हमें बच्चों को संविधान की जानकारी भी देनी चाहिए । संविधान  हमारे मौलिक अधिकारों का रक्षक है । इस लोकतांत्रिक भावना के साथ हमने जीवन जिया है । मैं सभी हितग्राहियों को इस अवसर पर अपनी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं । हम सब सेवा भाव के साथ कार्य करते हैं । मैं नगर पालिका निगम के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने कई परिवारों को आज के दिन सिर पर छत उपलब्ध करवाई है । इस दौरान महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक श्री महेश परमार,श्री करण कुमारिया, आयुक्त नगर पालिका निगम ऋषि गर्ग कलेक्टर श्री शशांक मिश्र पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ