दुनियां मे शान्ति एवं न्याय की पहल के लिए 10 देशो की यात्रा करेंगे एकता परिषद के संतोष सिंह एवं कस्तूरी पटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दुनियां मे शान्ति एवं न्याय की पहल के लिए 10 देशो की यात्रा करेंगे एकता परिषद के संतोष सिंह एवं कस्तूरी पटेल





दुनियां मे शान्ति एवं न्याय की पहल के लिए 10 देशो की यात्रा करेंगे एकता परिषद के  संतोष सिंह एवं कस्तूरी पटेल


मझौली:-
 जय जगत यात्रा वर्ष 2020 वैश्विक शांति व न्याय के  मूल ०4  स्तम्भ  *गरीबी उन्मूलन , सामाजिक समावेश , जलवायु, न्याय और संघर्षो के अहिंसक संकल्प है।उक्ताशय की जानकारी देते हुए एकता परिषद जिला इकाई सीधी की संयोजक सरोज सिंह ने बताया कि यात्रा 02 अक्टूबर 2019 को राष्ट्रीय राजधानी नई दिली में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के समाधि स्थल राजघाट से सुरु होकर 02 अक्टूबर 2020 को स्विट्ज़रलैंड की राजधानी (संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय) जिनेवा पहुंचेगी । यात्रा 10 देशों में 365 दिन ,14000 किलोमीटर की यात्रा में यात्रा संयोजक राज गोपाल पी.वी जी एवं अनन्य सहयोगी सूत्रधार जिल कार हेरिश (कनाडा) एवं 10 विदेशी और 40 भारतीय नागरिक, जिसमे एकता परिषद् के राष्ट्रीय समिति सदस्य एवं बघेलखंड-बुंदेलखंड के प्रभारी  संतोष सिंह एवं नवरचना समाज सेवी संसथान, सचिव  कस्तूरी पटेल  शामिल है।
 जय जगत यात्रा 2020 भारत  में 121 दिन की यात्रा पूरी कर चुकी है अब यह यात्रा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 244 दिन में 10 देशो की यात्रा करेगी। संतोष भाई एवं कस्तूरी बहन 10 देशो की यात्रा कर संयुक्त राष्ट्रसंघ मुख्यालय  जिनेवा में यात्रा के ०4 मूल मुद्दों में करेंगे। विश्व में फैले हिंसा के वातावरण को ख़त्म करने के लिए गाँधी के दिखाए अहिन्सा के रास्ते पर चलने का सन्देश दे रहे है एवं जय जगत यात्रा को संबोधित करते हुए महात्मा गाँधी के सम्बन्ध में कहा कि  गाँधी हमारे ही नही पूरे विश्व के मार्गदर्शक थे। आज भी उनके आदर्श व  सिद्धान्त प्रासंगिक हैं जिनपर अमल करने की जरुरत है  खासकर युवा पीढ़ी को  गाँधी जी के आदर्शों , विचार व सिद्धान्तों से सीख लेनी चाहिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ