MPPEB 2020:मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कई परीक्षाओं का टाइम टेबल किया घोषित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MPPEB 2020:मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कई परीक्षाओं का टाइम टेबल किया घोषित




MPPEB 2020:मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कई परीक्षा का टाइम टेबल किया घोषित




भोपाल।
 मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने 2020 में आयोजित होने वाली कई परीक्षाओं का समय सारिणी (टाइम टेबल) घोषित कर दिया है। बोर्ड ने ऑफिशियिल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर डेट शीट जारी किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां से अपनी डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं। 


25 अप्रैल से शुरू  होंगी परीक्षाएं:-


डेटशीट के मुताबिक 25 अप्रैल 2020 से शुरू हो रही परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी। इनमें पहली शिफ्ट सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी, वहीं दोपहर की 1 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी। ऑफिशियिल वेबसाइट के अलावा  उम्मीदवार peb.mponline.gov.in पर भी अपना टाइम टेबल चेक कर सकते हैं। 

इन परीक्षाओं की आई तारीख:-


प्राइमरी स्कूल शिक्षक -  25 अप्रैल
प्री-पॉलिटेक्निक टेस्ट - 16 से 17 मई 2020
प्री-वेटनरी एंड फिशरीज एंट्रेंस टेस्ट - 24 मई 2020
इंजीनियर भर्ती परीक्षा - 6 से 7 जून
एएनएम ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट-  20 से 21 जून
प्री एग्रीकल्चर टेस्ट  - 28 जून 
जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट - 4 से 5 जुलाई 2020
प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट - 4 से 5 जुलाई 2020

महीना - जून 2020:-

 4. समूह -03 सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा - 2020 संयुक्त भर्ती परीक्षा 06 - 07 जून 2020

 5. एएनएम प्रशिक्षण चयन टेस्ट (एएनएमटीएसटी) - 2020 प्रवेश परीक्षा 20 - 21 जून 2020

 6. प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) - 2020 एंट्रेंस टेस्ट 28 जून 2020


 महीना - जुलाई 2020:-

 7. सामान्य नर्सिंग प्रशिक्षण चयन परीक्षा (GNTST) और प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा (PNST) - 2020 प्रवेश परीक्षा 04 - 05 जुलाई 2020।

 8. समूह -02 (उप समूह -04) भर्ती परीक्षा - 2020 संयुक्त भर्ती परीक्षा 18 - 19 जुलाई 2020

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ